Site icon NamanBharat

तारक मेहता शो में शादी के लिए परेशां कुंवारे पोपटलाल असल जिंदगी में है शादीशुदा ,देखें कितनी खुबसूरत दिखती है इनकी पत्नी

आजकल टीवी पर काफी सारे कॉमेडी शोज आते है जिसे दर्शक बेहद ही पसंद करते है और इन्ही में से एक कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी  लोगो के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और  इस शो को हर उम्र के लोग बहुत ही पसंद करते है और देखते है वही इस शो में नजर आने वाले किरदार भी लोगो के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और इन्हें घर घर पॉपुलैरिटी हांसिल हो चुकी है और ये किरदार आज के समय में लोगो के जिंदगी का  हिस्सा भी बन चुके है |वही आज  हम इसी शो के एक किरदार के बारे में बात करने जा रहे है जो की इस शो  के जरिये काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके |

जी हाँ हम बात  कर रहे है शो के उस किरदार की जो की हमेशा ही अपनी शादी को लेकर परेशान रहता है और अब तो आप समझ ही गये होंगे की हम बात कर रहे है कुंवारे पोपटलाल लाल की जो की शो में कुंवारे होने का किरदार निभाए है और लोगो को इनकी एक्टिंग बेहद ही पसंद आती है तो आइये जानते  है  पत्रकार पोपटलाल के असल जिंदगी के बारे में कुछ खास बाते |बता दे तारक मेहता शो में नजर आने वाले हर  किरदार अपने आप में ही बेहद खास है और शो में नजर आने वाले पत्रकार पोपटलाल ने शो में ऐसे कुंवारे आदमी का किरदार निभाया है जिसका बस के ही सपना है की उसे जल्द ही कोई कुंवारी लड़की मिल जाये  और उसके साथ वो शादी कर ले |

वही इस शो के सोसायटी में रहने वाले हर सदस्य की अहि जिम्मेदारी है वे सब मिलकर पत्रकार पोपटलाल के लिए अच्छी सी लड़की ढूंढें और अगर सोसायटी का कोई भी सदस्य अपने इस काम को भूलने की गलती कर भी देता है तब पत्रकार पोपटलाल खुद जाकर सबको उनकी ड्यूटी बखूबी याद दिला देते है और ये सब देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते |बता दे इस शो में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम श्याम पाठक है और आपको शायद इस बात की जानकारी न हो की शो में कुंवारे पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में  शादीशुदा है और श्याम पाठक की पत्नी का नाम रेशमा है और रेशमा श्याम पाठक की क्लास मेट रह चुकी है|

बता दे श्याम पाठक शुरू से ही एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थ पर धीरे धीरे उनमे एक्टिंग का शौक इस कदर जागा की  उन्होंने अपनी सी ए की पढाई छोड़कर एक्टिंग के स्कूल में एडमिशन ले लिए और उसी स्कूल में इनकी मुलाकात रेशमा से हुई थी और ये दोनों एक साथ एक ही क्लास में पढाई किया करते थे और धीरे धीरे इनके बीच  दोस्ती बढ़ने लगी और ये दोस्ती बढ़ते बढ़ते  प्यार में बदल गयी और फिर इन दोनों ने एक दुसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिए और आज ये दोनों एक दुसरे के जीवनसाथी बन चुके है और  इनके तीन   बच्चे भी है    और ये कपल एक साथ बेहद ही खुशहाल जिंदगी बिता रहे है |

 

 

 

Exit mobile version