जोक्स : टीचर- बच्चो मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ? बच्चा- चेन्नई।

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं,
सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!

पत्नी (पति से प्यार करते हुए)- आप बहुत भोले हैं,
आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है।
पति- हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने की थी।
पति को तीन दिन से खाना नसीब नहीं हुआ है…

टीचर ने चिंटू से पूछा-
टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू – सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है,

डॉक्टर – खाना कहां खाते हो?
पिंटू – रोजाना होटल में ही खाता हूं।
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो।
पिंटू – ओह! ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करुंगा।
डॉक्टर बेचारा बेहोश हो गया।

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का
निकाला और एसिड में डाला, फिर छात्र से पूछा –
कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं…?
छात्र- सर नहीं घुलेगा…!

टीचर- शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता…?
छात्र- सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते,
ना कि अपनी जेब से निकालते…!

 

बेटा- पापा आप डॉक्टर कैसे बने?
पापा- बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है
बेटा- हां, जानता हूं, इसीलिए ही तो पूछ रहा हूं कि आप डॉक्टर कैसे बने ..???
पापा- दे थप्पड़…..दे थप्पड़

संता (अपनी मम्मी से) – मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…
मां– बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटीसंता- न बेटा और न बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है।

चेला- बाबा,दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं।चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहाचेला- पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है।

 

पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना।
पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी- तुम तो हो ही अंधे,
कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,

मुझे पता था कि तुम्हें नहीं
मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी!
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…

टीचर- होम वर्क क्यों नहीं किया ..?स्टूडेंट- सर, लाइट नहीं थी।
टीचर- तो मोमबत्ती जला लेते। स्टूडेंट- सर, माचिस नहीं थी।
टीचर- माचिस क्यों नहीं थी?स्टूडेंट- पूजा घर में रखी हुई थी।
टीचर- तो वहां से ले आते …स्टूडेंट- नहाया हुआ नहीं था

 

टीचर- नहाया हुआ क्यों नहीं था?स्टूडेंट- पानी नहीं था सर।
टीचर- पानी क्यों नहीं था ..?स्टूडेंट- सर मोटर नहीं चल रहा था।
टीचर- मोटर क्यों नहीं चल रही था..??स्टूडेंट- उल्लू के पट्टे.. बताया तो था
लाइट नहीं थी..!

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…
राम- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
श्याम- कब-कब…?
राम- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।