कभी गरीबी में गुज़ारे बचपन के दिन, अब कोरियोग्राफर बन कर करोड़ों रूपये के मालिक बन चुके हैं टेरेंस लुईज

टेरेंस लुईज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज इनकी गिनती हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने कोरियोग्राफर्स में की जाती है. टेरेंस लुईज अपने करियर के दौरान कई फिल्मों के अलावा कई इंटरनेशनल शो और कई भारतीय म्यूजिक एल्बम को भी कोरियोग्राफ किया है. इस कोरियोग्राफर के चाहने वालों की संख्या लाखों में मौजूद है और आज टेरेंस किसी पहचान के मोहताज नहीं है. टेरेंस का नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल है जिन को अंतरराष्ट्रीय स्टेज शो में काम करने का मौका मिल चुका है. टेरेंस की पहचान इन दिनों कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में होती है इन्होंने डांस की बारीकियों की ट्रेनिंग ली हुई है और यह एक अच्छे डांसर है.

जीवन में कई संघर्षों का किया है सामना

जानकारी के लिए बता दें कि आज टेरेंस लुईज ने खुद की कंपनी खोली है और उनकी कंपनी पूरी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा फेमस है. आज के समय में यह एक सफल कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक कंपनी के मालिक के रूप में खुद को स्थापित कर चुके है. इनकी यह कंपनी मुख्य तौर पर लोगों को डांस की ट्रेनिंग देती है. गौरतलब है कि इनकी इस कंपनी का टेरेस लुईस कंटेंपरेरी डांस कंपनी है. डांस में कोरियोग्राफर को इतनी महारत हासिल है कि ये डांस वेब यूरोप से स्कॉलरशिप हासिल कर चुके है. टेरेंस पहले ऐसे इंडियन है जिनको हिसाब से नवाजा गया है.

कितनी संपत्ति के मालिक है टेरेंस

टेरेंस को हिंदी सिनेमा जगत से एक बड़ा ब्रेक मिला था यह कोरियोग्राफर हिंदी सिनेमा जगत की फिल्मों के कई गानों को कोरियोग्राफ कर चुका है लेकिन इनको इनकी जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता आमिर खान की मूवी लगान से मिली थी. इसी फिल्म के गाने को कोरियोग्राफ करने के बाद यह काफी ज्यादा सुपरहिट हो गए थे और इसी के बाद इनको झंकार,बीट्स,नाच,आयशा इसी लाइफ में, व्हाट्स योर राशि जैसी मूवी को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला. इसी के बाद से कोरियोग्राफर के रूप में हिंदी सिनेमा जगत टेरेंस खुद को स्थापित कर पाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Terence Lewis (@terence_here)

‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ में जज की भूमिका निभाने के बाद टेरेंस ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. इस रियलिटी शो से यह कोरियोग्राफर इतने ज्यादा फेमस हुए कि उन्होंने डायरेक्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला. जानकारी के लिए बता दें डीआईडी को पहली बार 2009 में टेलीकास्ट किया गया था. उस समय इस रियलिटी शो में टेरेंस के साथ रैंबो डिसूजा और गीता मैम भी जज का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी. इस रियलिटी शो के पहले सीजन को रैम्बो के रंगीलो टीम ने अपने नाम किया था वही दूसरे सीजन में टेरेंस की टोली को जीत हासिल हुई थी. इस रियलिटी शो के अलावा इस कोरियोग्राफर ने ‘नच बलिए’ और ‘हिंदुस्तान के हुनर बाज’ जैसे रियलिटी शो उसको भी जज किया था.