FUNNY JOKES : थानेदार : भाई एक बात बताओं ,तेरी पडोसी की लुगाई खो गयी है और रिपोर्ट लिखाने तू क्यों आया है..?
हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई
Teacher:- छिपकली कौन है?
Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन
मेँ ‘Bourn Vita’ वाला दूध नहीं मिला , जिस कारण
वो कुपोषण का शिकार हो गया …!!!
आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी
पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …
अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )
“बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये
अब लाश का क्या करना है.”
प्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
अभी पेरेंट्स को सोचना पड़ेगा की..
बच्चे को चाय की दुकान पे
भेज के मोदी बनाना है
या.. IIT में भेज के केजरीवाल.
सास -बहू, पडोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है |
उसकी बातो पर कभी विश्वास मत करना |
,वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी ?
बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा,दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…जब कोई लड़का किसी लड़की
को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं
शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी ।
घरवाले ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?
पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय मे ताबीज डाला है मुझे वश मे करने के लिये।
पति रोते हुए कहा :- वह ताबीज नही, टी बैग है… गँवार कही की ।
कोरोना वायरस का पूरा इतिहास:
सन 1890 में एक जापानी वैज्ञानिक जिसका
नाम पोवांडोलकाजीगुर किंतायोनशीयो था..
आपने पूरा नाम तो पढ़ा ही नहीं जाओ मैं नहीं बता रहा अब!
चिंटू – पप्पू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना।
पप्पू – नहीं।
चिंटू – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा।
पप्पू ने झट से बोला – तो चीनी खा लेना।