तो इस वजह से महिला बॉस ऑफिस में अपनी शर्ट का टॉप बटन खुला रखती है, कारण जान कर चौंक जायेंगे आप
अगर हम आज के दौर की बात करे तो इसमें कोई शक नहीं कि आज के समय में महिलाएं किसी भी लिहाज से पुरुषो से कम नहीं है. जी हां वो हर काम में पुरुषो से बढ़ कर ही है. तभी तो वो अब न केवल घर संभालती है, बल्कि बाहर का काम भी देखती है. शायद यही वजह है कि आज के समय में लड़कियां लड़को से भी आगे निकल चुकी है. जी हां आज के मॉडर्न समय में लड़कियां न केवल ऑफिस जाती है, पर ऑफिस में एक बॉस का रोल भी अदा करती है. यानि आज की लड़कियां ऑफिस में केवल नौकरी करने तक सीमित नहीं है, बल्कि वो ऑफिस में बॉस बन कर काम करवाना भी जानती है.
हालांकि अगर किसी से ये सवाल पूछा जाए कि बॉस के रूप में लड़कियां बेहतर है या लड़के, तो यक़ीनन आपका जवाब लड़के ही होगा. मगर ये सच नहीं है. जी हां अध्ययन के अनुसार लड़कियां लड़को से ज्यादा बेहतर बॉस साबित होती है. मगर हमारा समाज कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा. बरहलाल आज हम लड़कियों के बारे में कुछ ऐसी जानकारी लाएं है, जिसके बारे में जान कर यक़ीनन आपके होश उड़ जायेंगे. जी हां आज हम आपको एक ऐसी बात से रूबरू करवाने जा रहे है, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा. आपने अक्सर देखा होगा कि जो महिलाएं ऑफिस में काम करती है या जो ऑफिस में बॉस होती है, वो अक्सर अपनी शर्ट का टॉप का बटन खुला छोड़ती है.
इसलिए आज हम आपको बताएंगे, कि इसके पीछे असली कारण क्या है. हालांकि ऑफिस में शर्ट का टॉप का बटन खुला रखना अक्सर ऑफिस के अनुशासन के खिलाफ माना जाता है, लेकिन फिर भी जो महिलाएं ऑफिस में बॉस होती है, वो ऐसा करती है. जिसके तहत इस मामले को लेकर कई साल पहले एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे में जो बातें सामने आई है वो वास्तव में हैरान कर देने वाली है. दरअसल इस सर्वे के अनुसार जो महिलाएं ऐसा करती है, वो अपने कार्य क्षेत्र में काफी मजबूत नजर आती है. इसके साथ ही वह बेहतर बॉस भी होती है. यहाँ तक कि इससे महिला बॉस का स्टाफ भी उससे काफी प्रभावित होता है.
जी हां रिपोर्ट के अनुसार ऑफिस के स्टाफ पर इसका सकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है. हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि इन सब का कार्य स्थल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए महिला बॉस को अपना टॉप का बटन खुला नहीं रखना चाहिए, क्यूकि इससे न केवल लोगो की नजर गलत जगह पर जाती है, बल्कि लोग आपके बारे में गलत सोचने भी लग जाते है. यही वजह है कि कुछ जानकारों का कहना ही कि महिला बॉस को अपनी शर्ट का टॉप का बटन खुला नहीं रखना चाहिए. हालांकि आज के समय में लड़कियां इन बातों की तरफ ध्यान नहीं देती. वैसे अफ़सोस की बात तो ये है कि रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों की राय गलत साबित हुई है.