बॉलीवुड के वो टॉप सितारे जिन्होंने फ्री में किया फिल्मों में काम
बॉलीवुड की दुनिया ग्लैमर से भरी हुई है। यहां ग्लैमर है और पैसा भी। बॉलीवुड सितारे एक -एक फिल्म करने के करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स भी बॉलीवुड एक्टर-एक्टर्स को मुंह मांगी कीमत देते हैं। ऐसे में अगर मैं आपको ये कहूं कि कुछ सितारों ने फिल्मों में फ्री में भी काम किया है। तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन ये एकदम सच है। हम उन सितारों की बात कर रहे हैं जो टॉप लेवल के एक्टर एक्ट्रेस हैं। हालांकि, कभी कभी दोस्ती के चलते या किसी भी कारण से बॉलीवुड सेलेब्स बिना फीस के भी काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने फिल्मों में फ्री में काम किया है।
शाहिद कपूर-फिल्म- हैदर
शाहिद कपूर एक बहुत ही उम्दा एक्टर है। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। लेकिन फिल्म हैदर के लिए उन्होंने कोई भी फीस नहीं ली थी। ये फिल्म विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी थी और शाहिद ने इसमें फ्री में काम किया था। खबरों की मानें तो शाहिद ने फिल्म का बजट कम करने के लिए ऐसा किया था।
अमिताभ बच्चन- फिल्म- ब्लैक-
इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। अपने करियर में सैकड़ों से भी ज़्यादा फिल्में करने वाले अमिताभ बच्चन ने फिल्म ब्लैक भी अपने किरदार के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया था। ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने फिल्म के रिलीज़ होने के 12 साल पूरे होने की खुशी में एक ब्लॉग में लिखा, ‘मैं संजय के साथ काम करना चाहता था और जब मौका आया तो मुझे काफी खुशी हुई। मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली। मैं बस इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। इसी कारण के चलते उन्होंने संजय की फिल्म ब्लैक में फ्री काम किया।
कैटरीना कैफ- फिल्म- अग्निपथ-
अपने बेहतरीन डांस के जलवे बिखरने वाले कैटरीना कैफ ने बहुत फेमस आइटम सॉन्ग चिकनी चमेली के लिए कोई पैसा चार्ज नहीं किया था। ये आइटम काफी हिट रहा। जिसे फिल्म अग्निपथ में फिल्माया गया था।
दीपिका पादुकोण- ओम शांति ओम-
हम सब जानते हैं कि आज के दौर में दीपिका पादुकोण सबसे महंगी एक्ट्रेस हैंष ये फिल्मों में हीरो के बराबर ही फीस चार्ज करती हैं। लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म ओम शांति ओम में इन्होंने मुफ्त में काम किया था। बता दें कि ओम शांति ओम दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म थी।
फरहान अख्तर- भाग मिल्खा भाग-
एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग के लिए सिर्फ 11 रुपए की फीस चार्ज की थी।
सोनम कपूर- भाग मिल्खा भाग-
फरहान अख्तर की ही तरह एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी भाग मिल्खा भाग के लिए 11 रुपए की फीस चार्ज की थी।
आलिया भट्ट- ए दिल है मुश्किल-
आलिया भट्ट ने फिल्म ए दिल है मुश्किल में अपने किरादर के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया था। करन जौहर की इस फिल्म में उनकी एक गेस्ट अपीयरेंस थी जो कि उन्होंने मुफ्त में की थी। हालांकि इसका कारण आलिया और करन जौहर की दोस्ती है।
शाहरुख खान- ए दिल है मुश्किल-
शाहरुख खान ने भी फिल्म ए दिल है मुश्किल में स्पेशल अपीयरेंस दी थी। जिसके लिए उन्होंने फीस चार्ज नहीं की थी।