वर्दी पहनकर खेत में काम कर रहे किसान पिता के सामने पहुंची दरोगा बेटी, खुशी से झूम उठी मां, देखें Video

हमारे माता-पिता ही हमारे लिए सबसे बड़ी दौलत हैं। माता-पिता भगवान के दिए हुए सबसे अनमोल उपहार हैं। माता-पिता का प्यार निस्वार्थ होता है और वह हमारी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को त्याग देते हैं। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, पर वह मां-बाप के लिए हमेशा छोटे ही रहते हैं। दुनिया का कोई भी रिश्ता झूठा हो सकता है, लेकिन मां-बाप का रिश्ता हमेशा सच्चा होता है। माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को सफल होते हुए देखना चाहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं।

माता-पिता दिन-रात हमारे लिए काम करते हैं और हर मुसीबत को हमारे तक आने से पहले ही रोक देते हैं। हर माता-पिता के लिए अपने बच्चों की कामयाबी से बढ़कर कुछ नहीं होता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटी के दरोगा बनने पर उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। जब अपनी बेटी को वह वर्दी में देखते हैं, तो जो खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। इस खूबसूरत वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस में लगी नौकरी

आपको बता दें कि मोनिका दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। इस वीडियो को मोनिका पुनिया नाम से यूट्यूब चैनल पर डाला गया है। इस वीडियो को डालने के बाद लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो में पहली बार पुलिस की वर्दी में उन्होंने अपने माता-पिता के रिएक्शन को दिखाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनिका अपनी ट्रेनिंग के दौरान जब पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी मां के सामने आती हैं, तो उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वह अपनी बेटी को गले से लगा लेती हैं और कहती हैं बहुत ही मस्त लग रही है मेरी लाडो, स्टार लग गए मेरी बेटी को। मोनिका अपनी टोपी उतार के मां के सिर पर लगा देती हैं। उनकी मां खुश होकर कहती हैं बेटी ने मुझे भी थानेदार बना दिया।


इसके बाद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनिका अपने पिता के पास जाती हैं, जो खेतों से काम करके वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा बेटी के कंधे पर स्टार देखकर काफी अच्छा लग रहा है। हमें अपनी बेटी पर काफी गर्व हो रहा है। आप लोग भी अपनी बेटी को घरों से निकालो और इसी तरह बनाओ। मोनिका के माता-पिता कहते हैं कि हर व्यक्ति अपनी बेटियों को घर से बाहर निकालें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि आज की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर सकें।

यूट्यूब पर हैं हजारों सब्सक्राइबर

आपको बता दें कि मोनिका ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है इसके अलावा उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिस पर वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हुई जानकारी साझा करती रहती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 69 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। मोनिका इंस्टाग्राम के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और परीक्षा से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाती हैं।