एक दिन की नवजात बच्ची को पिल्लों के बीच छोड़कर भागी मां, कुतिया ने अपना बच्चा समझ रातभर पाला
मां वह होती है, जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती है। मां के इस रिश्ते को दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। मां शब्द अपने आप में ही पवित्र माना जाता है। मां को भगवान का दूसरा रूप बताया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब कोई महिला अपने बच्चे को जन्म देती है, तो वह मौत के मुंह से वापस आती है। बच्चे को जन्म देते वक्त महिला को कितना दर्द से गुजरना पड़ता है इसके बारे में बताया नहीं जा सकता। लेकिन इतना दर्द झेलने के बावजूद भी एक मां को अपने बच्चे के जन्म की खुशी होती है और वह सारा दर्द भूल जाती है।
कहते हैं कि मां अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है। मां अपनी संतान को कभी भी कष्ट नहीं होने देती है। अक्सर हम सभी लोग खबरों में यह सुनते और देखते रहते हैं कि इस राज्य की बेटी ने ऐसा कर दिखाया, उस राज्य की बेटी ने आईएएस अफसर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। वहीं सरकार के द्वारा भी बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
सरकार बेटियों की रक्षा में अथक प्रयास भी कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बहुत सारी योजनाओं का लाभ भी सरकार दे रही है। जिससे देश में बेटियों की जरूरत लोगों को समझ आए और उनकी परवरिश भी बेटों की तरह हो।
बदलाव दिख भी रहा है परंतु 100% कहा नहीं जा सकता। आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कई जगह भ्रूण हत्या जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं। इतने कड़े कानून के बाद भी लोगों के अंदर बिल्कुल भी डर नहीं है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
मां ने एक दिन की नवजात बच्ची को पिल्लों के बीच छोड़ा
दरअसल, आज हम आपको जो दिल दहला देने वाली खबर बताने जा रहे हैं उसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली तस्वीर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से सामने आई है। कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को पिल्लों के पास मरने के लिए छोड़ दिया।
नवजात बच्ची पिल्लों के पास रात भर बिना कपड़ों के पड़ी रही। इसके बाद पिल्लों की मां वहां पर पहुंची। मगर बच्ची को किसी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। कुत्तिया पूरी रात बच्ची का देखभाल करती रही। उस इंसान (मां) से ज्यादा इस जानवर मां ने मानवता दिखाइए और बच्ची को अपना बच्चा समझकर पाला।
ग्रामीणों ने बच्ची को देख इसकी सूचना पुलिस को दी
निर्मोही मां ने पैदा होने के बाद ही अपनी बच्ची को पिल्लों के बीच छोड़कर चली गई। बिना कपड़े बच्ची रात भर पिल्लों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रात भर बच्ची को कुछ भी नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखा। जब सुबह में ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी तो इसके बाद स्थानीय थाने को लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। पुलिस उस नवजात शिशु को तुरंत लोरमी मातृ शिशु अस्पताल लेकर पहुंची और उसे भर्ती किया, जहां उस नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया।
इसके बाद नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया। फिलहाल, इस मामले की जांच चल रही है। अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अभी जांच में पुलिस लगी हुई है, फिर मामला दर्ज होगा।