शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन को पकड़ लिया पुलिस ने, हवालात में बितानी पड़ी रात, जानिए क्या है मामला
कोरोना काल में बहुत से लोग ऐसे हैं जो विवाह के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे। कोरोना काल में होने वाली शादियों में कोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगर इसका पालन ना किया जाए तो ऐसी स्थिति में उचित कार्यवाही की जा सकती है। इसी बीच गुजरात से एक मामला सामने आया है, जहां पर पहली बार दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद पहली ही रात हवालात में गुजारनी पड़ी।
दरअसल, यह मामला गुजरात के वलसाड शहर का है, जहां पर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दूल्हा-दुल्हन को रात भर थाने में रखा। यह जोड़ा कोरोना के कारण लगे नाइट कर्फ्यू के बीच शादी करके घर लौट रहा था। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे परंतु रास्ते में ही पुलिस चेकिंग के दौरान उन सभी को रोक लिया गया और कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शादी वलसाड शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस पर रखी गई थी। जब शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद शादी संपन्न हो गई तो उसके बाद दूल्हा और दुल्हन अपने परिवार के साथ घर लौटने के लिए निकल पड़े। वह अपने परिवार के साथ मिलकर घर जा रहे थे। उसी दौरान यह सब कुछ हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि रास्ते में ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन सभी को रोक लिया था और पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने के लिए दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसकी वजह से घरवालों और स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
वहीं पुलिस अधिकारियों का ऐसा बताना है कि फिलहाल बारातियों और नवदंपत्ति को बीते मंगलवार की सुबह ही थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया था। पुलिस का आरोप है कि जब इन लोगों को रोका गया तो दूल्हा पुलिस के साथ गलत व्यवहार कर रहे थे। इस पर दूल्हे का कहना है कि वह लोग किसी कारणवश लेट हो गए थे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस वालों से काफी मिन्नतें भी कि दूल्हा-दुल्हन को जाने दें।
परिवार के सदस्यों ने कहा- कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए हमारे खिलाफ कार्यवाही करें और दूल्हा-दुल्हन को जाने दें लेकिन पुलिस ने दोनों में से एक को नहीं लिया और हमारे साथ बदसलूकी की और हमें पुलिस स्टेशन ले गई।
बीजेपी नेता के परिवार की शादी में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात के वापी जिले से डीजे की धुन पर हजारों लोगों के थिरकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, जहां पर बीजेपी की तहसील पंचायत के उपाध्यक्ष के देवर की शादी थी। इस दौरान शादी में पूरा गांव वहां पर इकट्ठा हुआ था और जमकर खूब नाच गाना भी किया गया था।
3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की FIR दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डोलवान तहसील पंचायत के उपाध्यक्ष सुनंदा के देवर राहुल गामित का विवाह था। इस दौरान डीजे का इंतजाम किया गया था और इस शादी में गांव के बहुत से लोगों को आमंत्रित किया गया। जो भी लोग इस शादी में शामिल हुए थे, उन सभी ने डीजे की धुन पर खूब डांस किया था। हालांकि, इस दौरान किसी ने भी कोरोना गाइडलाइन पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, इस मामले का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, तो उसके बाद डोलवान पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।