बॉलीवुड के इन 8 सितारों ने बेटों को एक्टर बनाने के लिए उड़ाई अपनी रातों की नींद, केवल सुनील दत्त का ही चल पाया सिक्का
हिंदी सिनेमा जगत में हर साल कई अभिनेता और प्रैक्टिकल की शुरुआत करते हैं इन अभिनेताओं में से कुछ हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों के बच्चे भी होते हैं हालांकि यह कलाकार खूब मेहनत करते हैं. अपने बच्चों को सफल एक्टर बनाने के लिए लेकिन इनमें से कुछ एक्टर तो नाम कमाने में कामयाब रहते हैं. लेकिन कुछ दर्शको का दिल नहीं जीत पाते. आज हम आपको हिंदी सिनेमा जगत के कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शकों का दिल जीतने में असफल रहे तो चलिए जानते हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के सफल अभिनेताओं में से एक है. इनको हिंदी सिनेमा जगत में बिग बी के नाम से भी जाना जाता है. अमिताभ बच्चन ने लगभग चार दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है. इनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ‘रिफ्यूजी’ मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. लेकिन समय के साथ-साथ अभिषेक बच्चन ने कई हिट फिल्में और कई फ्लॉप फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि आज भी दर्शक इनको ब्लॉकबस्टर मूवी करते हुए देखने के लिए बेताब है.
अनिल कपूर
हिंदी सिनेमा जगत की शान अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने मिर्जया से हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन इनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही. के बाद हर्षवर्धन कपूर भावेश जोशी सुपरस्टार मूवी ने अभिनय करते हुए दिखाई दिए लेकिन इनकी यह मूवी भी फ्लॉप साबित हुई.
देव आनंद
हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने भी हिंदी सिनेमा जगत में अपनी किस्मत में आजमाई. हालांकि उनकी मूवी दर्शको का दिल नहीं जीत पाई और वह एक सफल अभिनेता नहीं बन पाए.
जितेंद्र
जितेंद्र 80 के दशक के सुपरस्टार हुआ करते थे उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार मूवी में दमदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर राज किया. जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की हालांकि वह अपने पिता की तरह एक सफल अभिनेता बनने में कामयाब नहीं हुए.
मनोज कुमार
हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता मनोज कुमार के दोनों ही बेटे विशाल और कुणाल हिंदी सिनेमा जगत में सफलता प्राप्त करने में असफल रहे. हालांकि मनोज कुमार अपने जमाने के सफल अभिनेता हुआ करते थे.
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता है वह अपने ही तरह अपने बेटे को भी हिंदी सिनेमा जगत में सफलता प्राप्त करते हुए देखना चाहते थे हालांकि अब हालात देखकर लगता है कि उनका यह सपना महज सपना ही रह जाएगा.
सनी देओल
सनी देओल हिंदी सिनेमा जगत में अपनी एक्शन मूवी में दमदार अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं इन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी मैं दमदार अभिनय किया है दर्शक इनकी एक्टिंग के कायल हैं. हालांकि इनके बेटे करण देओल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए.
सुनील दत्त
सुनील दत्त हिंदी सिनेमा जगत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता हुआ करते थे इनके बेटे संजय दत्त ने मूवी रॉकी से हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. संजय दत्त ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी में दमदार अभिनय किया है. संजय दत्त का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आता था आपने एक्टिंग के जरिए संजय दत्त ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है. इसलिए आपको अगर देखा जाए तो सुनील दत्त ही एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जो अपने बेटा को एक सफल अभिनेता के रूप में देखने में कामयाब रहे हैं.