बॉलीवुड के ये 6 बड़े सितारे हैं नेता -राजनेताओं के बच्चे, कुछ के पिता तो नेता होने के साथ हैं एक्टर
अभी कुछ ही वक्त पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी| ऐसे में बॉलीवुड में नेपोतिस्म को लेकर इसका बाद काफी खलबली मची थी| लोगों का मानना है के इसके चलते बाहरी एक्टर्स एक्ट्रेस को टैलेंट दिखने का मौका नहीं मिलता और बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे ही इंडस्ट्री पर छाए रहते हैं| लेकिन आज हम आपको एक और ऐसे वर्ग से मिलाने जा रहे हैं जिसे बॉलीवुड में थोडा सहयोग दिया जाता है| ये वर्ग है हमारे पॉलिटिक्स का|
जी हाँ कई ऐसे नेताओं और राजनेताओं के बच्चे हैं जिन्हें इसका फायदा मिलता है| आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं|
रितेश देशमुख
ग्रैंड मस्ती, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, क्या कुल हैं हम, मालामाल वीकली, हाउसफुल और धमाल जैसी बेहद अच्छी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देने वाले अभिनेता रितेश देशमुख का बैकग्राउंड कुछ ऐसा ही है| समूचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं। हालाँकि रितेश की एक्टिंग क्र बारे में कुछ कहना गलत होगा|
नेहा शर्मा
तुम बिन 2, क्या सुपर कूल हैं हम, यंगिस्तान, और जयंताभाई की लव स्टोरी जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आई अभिनेत्री नेहा शर्मा एक विधयक की बेटी हैं| बता दें के नेहा के पिता का नाम अजीत शर्मा है जो के बिहार के भागलपुर में कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं।
प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर की बात करें तो इनके पिता का नाम राज बब्बर है| बॉलीवुड के दिग्गज और बेहद नामी अभिनेता होने के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता रहे राज बब्बर के बेटे नें मुल्क, बागी 2, धोबी घाट, एक दीवाना था, और छिछोरे जैसी कई बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है|
चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुक नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं चिराग पासवान। फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसका बॉक्स ऑफिस पर आच्छा असर दखने नहीं मिला| ऐसे में साल 2011 के बाद से ही इन्होने अपने पिता के साथ राजनीति में कदम रख दिया|
संजय दत्त
संजय दत्त के अभिनय की बात करें तो निसंदेह वो एक एक्टर बनने के लिए ही पैसा हुए थे| लेकिन बॉलीवुड में इस बहस के चलते इनका भी नाम सामने आता है| इनके पिता सुनील दत्त की बात करें तो ये भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज नेता होने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के भी ताल्लुख रखते थे| सुनील की गिनती पार्टी के कुछ बेहद नमी नातों में थी|
सोनाक्षी सिन्हा
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के उपर भी नेपोटिस्म के चलते काफी टिप्पणी की गयी थी| इनके पिता शत्रुघन सिन्हा एक तरफ जहा बॉलीवुड के बहुत ही उम्दा कलाकार है| दूसरी तरफ वहीँ उनकी राजनीती में भी बहुत उपर की पकड़ है| काफी वक्त से फिल्मों से दूर रहे शत्रुघन ने पहले भाजपा और इसके बाद कांग्रेस पार्टी में नाम कमाया है|
यह लिस्ट थी बॉलीवुड के कुछ बेहद फेमस और जाने माने एक्टर्स की जिनके घर से उन्हें बॉलीवुड में आने का कुछ राजनैतिक सपोर्ट मिला| इनमे कुछ ऐसे भी थे जिनके पिता नेता होने के साथ एक्टर्स भी हैं|