ऐसे 5 लक्षण संकेत देते हैं कि आपकी किडनी खराब है, आज ही इन्हें जान कर रहे सतर्क
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि मनुष्य के शरीर में दो किडनी होती हैं जो कि पाचन प्रणाली के लिए अहम भूमिका निभाती हैं क्योंकि यह शरीर में विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए मदद करती हैं. यदि दो में से एक किडनी खराब हो जाए तो उसको ट्रांसप्लांट करवा कर व्यक्ति जीवित रह सकता है लेकिन अगर यह दोनों ही खराब हो जाए तो हाथ घातक साबित हो सकती है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि आप में से कई लोग ऐसे हैं जो कि अपने रोजमर्रा जिंदगी में साधारण तरीके से जी रहे हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं किडनी के रोगों से ग्रसित है असल में यह लोग किडनी खराब होने के लक्षण से वाकिफ नहीं होते इसलिए समय रहते अपना ख्याल नहीं रखते. बता दें कि किडनी की बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसे में समय रहते इसके खराब लक्षणों को समझ लेना बेहतर रहता है क्योंकि यदि हम उस समय पर इसका इलाज करवा लेंगे तो हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे. आज के खास पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको किडनी के खराब होने का पता चल सकता है.
अधिक थकान महसूस करना
मनुष्य दिन भर काम करते हैं ऐसे में थकना उनके लिए आम बात हो जाती है. लेकिन यदि आपको दिनभर जरूरत से अधिक कमजोरी और थकान महसूस हो रही है तो यह आपकी किडनी की खराबी का भी एक संकेत हो सकता है. गौरतलब है कि किडनी की बीमारी से अनीमिया, कमजोरी और थकान हो सकती है.
समय पर नींद ना आना
अपने से कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि सही से नींद ना आना भी एक तरह से किडनी खराब होने का संकेत होता है. दरअसल कहीं बाहर किडनी विषाक्त पदार्थों को सही से फिल्टर नहीं कर पाती है ऐसे में शरीर में वह पदार्थ मौजूद रहते हैं जिससे हमारा सोना मुश्किल हो सकता है. मोटापा और क्रॉनिक किडनी रोग भी इसका एक कारण बन सकती है.
ड्राय व खुजली वाली स्किन
एक हेल्थी किडनी कईं कार्य करती है. इसके इलावा यह हमारे रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करती है. यदि आपकी त्वचा ड्राई है या फिर त्वचा में खुजली महसूस होती है तो एक तरह से किडनी खराब होने का भी संकेत हो सकता है.
बार-बार पेशाब आना
यदि आपको जरूरत से ज्यादा पेशाब आता है तो हो सकता है आपके किडनी सही से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर नही कर पा रही हो. आज तौर पर रात में बार बार पेशाब आना इसके खराब होने का एक संकेत बन सकता है. वहीं पुरुषों को यदि यह संकेत दिख रहा है तो यह यूरिनरी इनफेक्शन या बड़े हुए प्रोस्टेट का भी एक संकेत हो सकता है.
आंखों में सूजन
यदि आप के पेशाब में प्रोटीन की मात्रा अधिक है तो यह एक तरह का संकेत हो सकता है कि आपकी किडनी के फिल्टर खराब हो रहे हैं. इस अवस्था में प्रोटीन का लीकेज होना शुरू हो जाता है जिसके चलते आंखों के आसपास सूजन होने लगती है.