ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक, बदले में पत्नियों को मिली थी मोटी रकम, एक ने तो लिए थे पूरे 44 हज़ार करोड़ रूपये
बिल गेट्स का नाम इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मिलिंडा गेट्स ने बीती 4 मई को एक दूसरे से हमेशा के लिए अपना रिश्ता खत्म कर तलाक लेने का फैसला किया है. इन दोनों ने एक साथ अपनी जिंदगी के 27 साल व्यतीत किए . बिल और मिलिंडा ने एक साझा बयान शेयर करते हुए कहा है कि रिश्ता खत्म हो जाने के बाद भी वह दोनों प्रोफेशनल तौर पर एक दूसरे के साथ काम करते रहेंगे. बताते चलें कि कहा यह भी जा रहा है कि इन दोनों का तलाक दुनिया का दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक हो सकता है. लेकिन आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाको के बारे में जानकारी देने जा रही है तो चलिए जानते हैं.
जेफ बेजोस और मैकेंज़ी
जेफ बेज़ोस के बारे में जानकारी देते हैं आप सभी लोगों को बता दे किया यह अमेजॉन के संस्थापक है और इन्होंने साल 2019 में अपनी पत्नी मैकेंज़ी जी को तलाक देने के लिए कोर्ट में एक अर्जी डाली थी इस तलाक के तहत जेफ बेजोस को अपनी संपत्ति का 5% हिस्सा अपनी पत्नी को देना था. जो कि लगभग 6.1 बिलियन डॉलर बनता था. इन दोनों का यह तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक था. बता दे बेजोस से तलाक लेने के बाद अब मैकेंज़ी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला है.
एलेक विल्डनस्टीन और जॉक्लिन विल्डनस्टीन
आर्ट डीलर एलेक वाइल्डरस्टीन अपनी पूर्व पत्नी जॉक्लिन विल्डनस्टीन साल 1999 में तलाक दिया था. इस तलाक के लिए जॉक्लिन विल्डनस्टीन को 2.5 मिलियन डॉलर और 13 साल के लिए 100 मिलियन डॉलर का भत्ता मिला था. यह भी दुनिया के सबसे महंगे तलाक को में शामिल हुआ था क्या आप सब लोग जानते हैं कि आज जॉक्लिन 78 साल की हो चुकी है जबकि एलेक कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं.
रूपर्ट मर्डोक और एना मर्डोक
साल 2013 में मुगल मीडिया के नाम से प्रसिद्ध होने वाले रूपर्ट मर्डोक और उनकी पूर्व पत्नी एना मर्डोक का तलाक भी दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था. दोनों ने शादी के 30 साल बाद साल 1999 में एक दूसरे से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया था. समझौते के बाद एना मर्डोक 1.7 मिलियन का भत्ता और साथ ही 110 मिलियन नगद कैश मिला था.
बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका
बर्नी एक्लेस्टोन 88 साल के हो गए हैं और यह एक अरबपति है जिनका नाम दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि बर्नी एक्लेस्टोन ने साल 2009 में अपनी पूर्व पत्नी स्लाविका को तलाक दिया था. उस समय यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था जिसमें की स्लाविका को 4 बिलियन डॉलर का कैश मिला था.
टाइगर वुड्स और एलिन
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बोलो गोल्फरों की लिस्ट में शामिल टाइगर वुड्स और उनकी पत्नी एलिन का तलाक भी खूब सुर्खियों का विषय बना था. यह तालाब दुनिया का सबसे महंगा सिलेब्रिटीज तलाक माना जाता है. जिसमें टाइगर वुड्स को एलीन से तलाक लेने के लिए उनको 710 मिलियन डॉलर देने पड़े थे. इन दोनों का यह तलाक 2015 में हुआ था.