शादी करते ही बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने संभाली सौतेले बच्चों की जिम्मेदारी, एक एक्ट्रेस बनी 4 बच्चों की मां

बॉलीवुड में एक से ज्यादा शादी करना कोई खास बात नहीं है। आपने बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस को देखा होगा जिन्होंने न सिर्फ शादीसुद मर्दों को अपना दिल दिया बल्कि उनसे शादी भी रचाई। प्यार में बॉलीवुड की कई हसीनाएं इतनी दीवानी हो गईं कि उन्होंने अपने पतियों के सौतेले बच्चों को भी कबूल कर लिया और शादी के तुरंत बाद ही मां बन गईं।आज आपको ऐसे ही एक्ट्रेसस के बारे में बताएंगे जो शादी के बाद ही सौतेली मां का टैग अपना लिया था। हालांकि इन एक्ट्रेसस ने समाज में ‘सौतेली मां’ की छवि बदलने में काफी योगदान दिया है।

करीना कपूर खान-

लिस्ट में सबसे पहले अगर बात करेंगे करीना कपूर खान की जिन्होंने अपने से 11 साल बड़े एक्टर सैफ अली खान से शादी की है। दो बेटों की मां बन चुकी करीना अपने पति सैफ के पहले दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की सौतेली मां भी हं। हालांकि करीना का सारा और इब्राहिम के साथ फ्रैंड्स वाला बॉन्ड है। वहीं सारा अली खान करीना को सेकेंड मॉम नहीं बल्कि अपनी अच्छी दोस्त मानती हैं।

शबाना आज़मी-

वहीं अगर बात करें शबाना आज़मी की तो शबाना मशहूर लेखक जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं और फरहान अख्तर और जोया अख्तर की सौतेली मां हैं। बता दें कि शबाना आज़मी के अपने बच्चे नहीं लेकिन फरहान और जोया ने शबाना को इस बात की कभी भी कोई कमी महसूस नहीं होने दी।

शिल्पा शेट्टी-

आपको बता दें कि ठुमका गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी सौतेली मां हैं। जी हां, अपनी अदाओं से यूपी बिहार लूटने वाली शिल्पा पर जब एनआरआई बिज़नेसमैन राज कुंद्रा फिदा हुए थे तब राज ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि एक बेटी के पिता भी बन चुके थे। हांलाकि, पहली पत्नी से तालाक के बाद शिल्पा से शादी कर ली थी। हालांकि राज कुंद्रा की पहली बेटी और शिल्पा के बीच कोई बॉन्डिंग नहीं दिखती है।

दीया मिर्ज़ा-

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा की जिन्होंने हाल ही शादी रचाई है। दीया मिर्ज़ा ने 15 फरवरी को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की है। बता दें कि दीया और वैभव दोनों की ही ये दूसरी शादी है। जहां दीया को पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है लेकिन वैभव रेखी एक बेटी के पिता हैं। लेकिन दीया अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

श्रीदेवी-

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली महिला सुपरस्टार का खिताब हासिल करने वाली स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की बात करें तो श्रीदेवी को ‘होम ब्रेकर’ और ‘स्टेप मॉम’ जैसे टैग्स भी मिले थे। बता दें कि श्रीदेवी ने तलाकशुदा बॉनी कपूर से शादी की थे जिनके पहली पत्नी से 2 बच्चे अर्जुन और अंशुला कपूर हैं। लेकिन श्रीदेवी को उनके सौतेले बच्चों अर्जुन और अंशुला कपूर ने कभी अपनी सेकेंड मॉम के तौर पर नहीं अपनाया था। हांलाकि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर ने अपनी दोनों छोटी बहनों जाह्नवी और खुशी को अच्छे से संभाला। फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी दोनों छोटी बहनों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिखाई देते हैं।

हेमा मालिनी-

बता दें कि हिंदी सिनेमा के सीनियर अभिनेता धर्मेंद्र से शादी करने के बाद ही ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी चार बच्चों की मां बन गई थीं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल से सिर्फ 9 साल बड़ी हैं। मालूम हो कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चारों बच्चों ने हेमा मालिनी को कभी अपनी मां के तौर पर नहीं अपनाया। धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच ये दूरियां आज तक कायम हैं।