कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर पसाल चुका है। इससे अब बॉलीवुड भी अछूता नहीं रह गया है। धीरे-धीरे ये वायरस बॉलीवुड सितारों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। आज हम ऐसे ही बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारों की बात करेंगे तो कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे हैं जो कोरोना को मात भी दे चुके हैं। लेकिन मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आइए देखते हैं ये लिस्ट-
अमिताभ बच्चन-
सदी के महानायक के घर भी कोरोना वायरस का कहर पहुंच चुका है। बीती रात की बिग बी खुद सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुंबई के नानावती अस्पताल में अमिताभ बच्चन का इलाज चल रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन-
अमिताभ बच्चन के अलावा उनकी बहु ऐशवर्या राय बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है। साथ ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस का शिकार हैं।
अभिषेक बच्चन-
जूनियर बिग बी की भी बीती रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पार्थ समथान-
सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में नजर आ रहे टीवी स्टार पार्थ समथान को भी कोरोना वायरस हो गया है। पार्थ इस वक्त शूटिंग में व्यस्त थे। इसीलिए सीरियल की शूटिंग को भी अभी रोक दिया जा चुका है।
किरण कुमार-
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि एक्टर किरण कुमार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि किरण कुमार ने खुद जानकारी थी कि उनमें कोई भी लक्षण नहीं है और वे होम क्वारंटीन हो चुके हैं। खुशी की बात ये है कि किरण कुमार ने घर पर रहकर ही वायरस को मात दे दी है।
कनिका कपूर-
बता दें कि मशहूर सिंगर कनिका कपूर पहली ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रटी हैं जो कोरोना वायरस का शिकार हुई थी। इनकी पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आखिरकार कनिका ने वायरस को हराया और स्वस्थ होकर अपने घर लौटी।
मोहिना कुमारी सिंह-
हाल ही में मोहिना ने जानकारी दी थी कि वे अब स्वस्थ हो चुकी है। एक्ट्रेस मोहिना ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आ चुकी है। उनके घर के 22 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अब मोहिना रिकवर होकर घर आ चुकी हैं।
वाजिद खान-
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान भी किडनी का इलाज करवाने के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। अब वाजिद खान इस दुनिया में नहीं है।
करीम मोरानी-
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता करीम मोरानी भी कुछ समय पहले कोरोना वायरस को शिकार हुए थे। उनकी दो बेटियां भी वायरस की चपेट में आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद अब वे ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं।
जोया मोरानी-
करीम मोरानी की बेटी और एक्टर जोया मोरानी भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी है। उन्होंने भी इलाज से इस महामारी पर जीत हासिल कर ली है।
शाजा मोरानी
जोया मोरानी के साथ साथ उनकी बहन शाजा मोरानी ने भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। हालंकि अब वो स्वस्थ हैं।
पूरब कोहली
फिल्म अभिनेता पूरब कोहली और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पूरब कोहली ने भी इस बीमारी को मात दे दी है।
कोयल मल्लिक
कोयल मल्लिक बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस है। इनके साथ साथ पिता और पति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। अब ये लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इंदिरा वर्मा
इंदिरा वर्मा भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं। कुछ दिन पहले ही इंदिरा ने जानकारी दी थी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। बता दें कि इंदिरा वर्मा ‘गेम्स ऑफ थ्रोंस’ में नजर आ चुकी हैं।