Site icon NamanBharat

बेहद अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जीते हैं महाराजाओं की तरह जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से कलाकार है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने के लिए बहुत मेहनत और संघर्ष किया है। आप लोगों ने भी ऐसे बहुत से कलाकारों के जीवन के बारे में सुना होगा जो बहुत संघर्ष करने के बाद बॉलीवुड में आए। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए कभी भूखा रहकर गुजारा किया तो कभी सड़कों पर रातें गुजारी। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर ही पैदा हुए थे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो बेहद अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं।

सैफ अली खान

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। सैफ अली खान इसी वजह से अपने नवाबी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि उनके पिता नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान सिद्दीकी पटौदी के बाद उन्होंने इस विरासत को संभाला था। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि सैफ अली खान के पास भोपाल में पटौदी खानदान की करीब 5000 करोड़ की संपत्ति है इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में भी सैफ अली खान की संपत्ति है। सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर अपने समय की जानी-मानी बॉलीवुड की अभिनेत्री रह चुकी हैं।

अदिति राव हैदरी

भारतीय फिल्म अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी राजा महाराजा के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदिति के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रहे थे, इसके अलावा अदिति, मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की भतीजी हैं, जो असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं।

अरुणोदय सिंह

भारतीय फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई खास पहचान नहीं बनाई है परंतु यह अपनी शाही जिंदगी के लिए हमेशा से ही चर्चा में छाए रहते हैं। आपको बता दें कि अरुणोदय सिंह ने जिस्म-2, मोहन जोदड़ो, ब्लैकमेल और सिकंदर जैसी फिल्मों में काम किया है। वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं। उनके पिता अजय सिंह कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं। अरुणोदय सिंह की लाइफ स्टाइल ऐसी है कि राजा महाराजाओं को भी पीछे छोड़ दें।

रितेश देशमुख

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख शाही परिवार में पैदा हुए थे। आपको बता दें कि रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे और उनके भाई एक राजनेता हैं।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह एक ऐसे भारतीय अभिनेता है जो हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इनका अंदाज भी बिल्कुल अलग है, जो इनको सबसे अलग बनाता है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म “बैंड बाजा बारात” जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। अपनी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते पर इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ विवाह किया है। आप सभी लोगों ने रणवीर सिंह के संघर्ष की कहानियां खूब पढ़ी होंगी परंतु सच देखा जाए तो यह एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह एक बड़े और जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेस मैन हैं।

Exit mobile version