इन सितारों को हो गया था मरने से ठीक पहले मौत का आभास, दुनिया छोड़ने से पहले कही थी ये बात
मृत्यु एक ऐसा सत्य है जिसको झूठलाया नहीं जा सकता। इंसान का जन्म हुआ है तो वह इस दुनिया से जाएगा भी। यह संसार का सबसे बड़ा सच है। हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिनकी जब मृत्यु हुई थी तो परिवार के लोगों के साथ साथ फैंस को भी एक बड़ा झटका लगा था। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं, जो अचानक ही इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। अचानक उनकी मौत की वजह से सभी की आंखें नम हो गई थीं परंतु बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिनको अपनी मौत का एहसास पहले ही हो चुका था। जी हां, बॉलीवुड के कुछ सितारों ने मरने से पहले कुछ ऐसे शब्द बोले थे जिससे यह मालूम होता है कि उनको अपनी मौत पहले ही नजर आने लगी थी। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में….
इरफान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इरफान खान बीते वर्ष इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। आपको बता दें कि इरफान खान काफी लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना कर रहे थे। कैंसर की जंग लड़ते लड़ते आखिर में यह 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। आपको बता दें कि इरफान खान को अपनी मृत्यु के कुछ दिनों पहले ही यह एहसास हो गया था कि अब वह मरने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने यह बताया था कि “उनकी मृत्यु से दो-तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था। वह होश खोते जा रहे थे। अंतिम समय में उन्होंने मेरी ओर देखा और मुस्कुराए और कहा मैं मरने वाला हूं। मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा। वह फिर मुस्कुराए और सो गए।
मोहम्मद रफी
हिंदी सिनेमा के शानदार गायक रहे मोहम्मद रफी का निधन 31 जुलाई 1980 को हो गया था। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद रफी को भी अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था। ऐसा बताया जाता है कि मौत वाले दिन से ठीक एक दिन पहले एक फिल्म के गाने “शाम क्यूं उदास है…” को पूरा करने के बाद जब रफी ने लक्ष्मीकांत प्यारे से कहा था “शुड आई लीव” तो यह सुनकर सभी आश्चर्यचकित हो गए थे। मोहम्मद रफी को दिल का दौरा पड़ा था।
किशोर कुमार
किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायक होने के साथ-साथ अभिनेता, निर्माता और निर्देशक भी थे। किशोर कुमार को भी अपनी मौत से पहले यह आभास हो गया था कि वह इस दुनिया से जाने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने यह कहा था कि उस दिन उन्होंने सुमित को स्विमिंग के लिए जाने से रोक दिया था और वह इस बात को लेकर भी काफी चिंतित है कि कनाडा में मेरी फ्लाइट सही वक्त पर लैंड करेगी या नहीं। उन्हें हार्ट अटैक संबंधित कुछ लक्षण तो पहले ही दिख रहे थे लेकिन एक दिन उन्होंने मजाक किया कि अगर हमने डॉक्टर को बुलाया तो उन्हें सच में हार्ट अटैक आ जाएगा और अगले ही पल उन्हें सच में अटैक आ गया था। आपको बता दें कि साल 1987 में किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे।
तरुणी सचदेव
रसना गर्ल के नाम से मशहूर बाल कलाकार तरुणी सचदेव की मौत महज 14 साल की उम्र में एक प्लेन क्रैश में हो गई थी। तरुणी के दोस्तों का ऐसा कहना था कि तरुणी जन्मदिन वाले दिन यात्रा कर रही थी और उन्होंने उन्हें गले लगाया था और सभी को “आई लव यू” बोल कर गई थी। तरुणी ने यह भी कहा था कि “सोच अगर प्लेन क्रैश हो जाए तो” और फिर सच में ऐसा ही हुआ।
इंदर कुमार
हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता इंदर कुमार का निधन 43 साल की उम्र में हो गया था। अचानक से ही जब इंदर कुमार का निधन हुआ तो हर कोई काफी हैरान हो गया था। ऐसा बताया जाता है कि इंदर कुमार को भी मरने से पहले यह एहसास हो गया था कि वह इस दुनिया को छोड़कर जाने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिससे यह अंदाजा लगाया गया था कि उन्हें भी अपनी मौत का आभास हो चुका था। साल 2017 में इंदर कुमार का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल का दौरा पड़ने से कुछ घंटे पहले पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने “शांति” लिखा था।