हमारे भारत देश में ऐसी बहुत सी हस्तियां हैं जिनके पास खुद के आलीशान बंगले हैं यह बंगले उनके ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी मौजूद है जो सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेते हैं. बात अगर भारत के सबसे अमीर आदमी यानी मुकेश अंबानी की करें तो कुछ समय पहले ही उनका नाम सुर्खियों में तब बन गया था जब उन्होंने लंदन में अपना स्टॉक पार्क मेंशन खरीदा था जो कि लगभग 300 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इस मेंशन की एक खासियत यह भी थी कि इसकी कीमत लगभग 592 करोड रुपए है और वही इसमें 49 बेडरूम भी बने हुए हैं. हालांकि मुकेश अंबानी ही केवल ऐसे व्यक्ति नहीं है जिन्होंने लंदन में ऐसे अपनी बड़ी प्रॉपर्टी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हो बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे वह कहीं भारतीय व्यापारी भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड की राजधानी लंदन में अपने आलीशान मेंशन या फिर विला खरीद रखे हैं. आज के इस खास लेख में हम आपको उन हस्तियों से रूबरू करवा रहे हैं जिनकी लंदन में आलीशान प्रॉपर्टी है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहे हैं और अब वह निक जोनस से शादी करने के बाद फॉरेन में ही सेटल हो चुकी है और हॉलीवुड में काम करके खूब नाम कमा रही है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग के दम पर हम भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हालांकि प्रियंका का एक घर अमरीका में मौजूद है तो वहीं उनका एक अन्य घर पश्चिमी लंदन में भी मौजूद है. अपने इस घर की तस्वीरें हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने स्विमिंग पूल के इलावा होम ऑफिस की झलक दिखाई थी जहां पर वह बैठकर घंटों काम करती हैं.
लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल भारत के मशहूर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है इसके अलावा यह ऐसे व्यापारी हैं जिनका आलीशान घर लंदन में मौजूद है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने साल 1996 में 11 मिलियन डॉलर का एक बंगला लंदन में लिया था जिसे अब ‘समर पैलेस’ के नाम से जाना जाता है. इस घर की खासियत यह है कि इसमें 12 बाथरूम, 6 रिसेप्शन रूम, एक बेसमेंट, पूल और एक स्टीम रूम है. हालांकि साल 2011 में लक्ष्मी मित्तल ने इस आलीशान घर को बेच दिया था लेकिन इसकी जगह उन्होंने बाद में 15 बेडरूम वाला बंगला केनसिंगटन पैलेस गार्डन में खरीदा था.
आदार पूनावाला
खबरों के अनुसार 2021 में ही आदार पूनावाला लंदन के मेफेयर में शिफ्ट हुए थे उन्होंने यहां पर डोमिनिका कुलजिक की पॉलिशिंग के लिए हर हफ्ते 69000 यूएस डॉलर का भुगतान करना शुरू किया हुआ है. जीक्यू इंडिया की खबर के अनुसार उनका घर लंदन के इसी क्षेत्र के पास मौजूद है जो कि यहां पर बने सबसे बड़े घरों में से एक जाना जाता है और 25 हजार वर्ग फीट एरिया में फैला हुआ है.
हिंदुजा परिवार
मुकेश अंबानी के परिवार के इलावा हिंदुजा परिवार की भी लंदन में आलीशान प्रॉपर्टी है. वह कार्लटन हाउस में रहते हैं जिसकी कीमत 500 मिलियन यूएस डॉलर है इसके अलावा यह बंगला 18वीं सदी में किंग जॉर्ज IV का घर हुआ करता था. घर की एंट्री पर ही क्वीन विक्टोरिया की खूबसूरत मूर्ति बनी हुए हैं और वही इस बंगले की एक खासियत यह भी है कि इसमें 30 बड़े और आलीशान बैडरूम है.