बॉलीवुड के इन सितारों ने बेहद करीब से देखा है अपना अंत, समझ चुके हैं अब ज़िंदगी की हकीकत
जीवन का कोई ठिकाना नहीं होता है. कई बार हस्ता खेलता इंसान अचानक ही किसी दुविधा में पड़ जाता है और फिर वह बस भगवान भरोसे ही रह जाता है. बॉलीवुड में में कई बार ऐसा देखा गया है जब हमारे सबसे पसंदीदा सेलेब किसी दुर्घटना या बीमारी का शिकार हो जाते है जब उन्हें बस हमारी दुआ ही बचा सकती है. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जो कम उम्र में दर्दनाक स्थिति में पड़ चुके है मगर अब सही सलामत है. आइए कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जाने जिन्होंने बेहद करीब से ज़िंदगी का अंत देखा है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अब करीब 80 के हो चले है मगर उन्होंने कम उम्र में ही एक जानलेवा हादसा देखा है जिसमे वह साफ साफ बचे है. दरसअल साल 1982 में फिल्म कुली कि शूटिंग के दौरान उन्हें लीवर सिरोसिस हो गया था जिसमे उनका 75 प्रतिशत लीवर खराब हो गया था और बेकार पड़ गया था. यह खबर सबके लिए बेहद दुखद था और दुनियाभर से लोग उनकी अच्छी स्वस्थ की कामना करने लगे. धीरे धीरे अमिताभ ठीक होते गए और बॉलीवुड पर दोबारा उनका खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा था.
मनीषा कोईराला
यूं तो हमे बॉलीवुड की हसीनाओं की जिंदगी बेहद सरल और आसान लगती है मगर उन्हें भी अपनी जिंदगी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मनीषा नेपाल के शाही परिवार से ताल्लुक रखती है और उन्होंने ऐक्ट्रेस बनने की ठानी थी जिसमे वह सफल हुई थी. मगर जब वह 42 साल की हुई तब उन्हें ओवारी कैंसर हो गया था जिसका इलाज न्यू यॉर्क में चला था. बहुत सारी ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने 2015 में कैंसर की जंग जीत ली थी.
राहुल रॉय
बॉलीवुड की प्रसिद्ध दिल आशिकी हर किसी के जहन में याद है. उसी फिल्म के अभिनेता यानी राहुल रॉय अब 52 साल के हो चुके है और उनकी तबीयत अब कुछ ठीक नहीं है. उन्हें लगातार स्टोक्स की शिकायत है. हाल ही में उन्हें कारगिल में एक स्ट्रोक आया जिसके बाद वह अस्पताल में है. सोशल मीडिया पर अक्सर वह तस्वीर पोस्ट कर अपनी सेहत के बारे में बात करते है.
सैफ अली खान
पटौदी खानदान के बेटे और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान 36 साल की उम्र में हार्ट आटैक झेल चुके है. यह साल 2007 का समय था जब मीडिया में यह खबर अाई की सैफ हार्ट अटैक की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए है. दरसअल यह खबर तब अाई जब एक मशहूर अवार्ड शो का आयोजन चल रहा था.