Site icon NamanBharat

ये अभिनेत्रियां एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस से भी खूब कमाती हैं पैसा, सनी लियोनी ने तो खोला है ये काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां पर्दे पर अपनी एक्टिंग और डांस का हुनर दिखाती हुई नजर आती हैं। ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। भले ही यह पर्दे पर बहुत माहिर नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में भी यह उतनी ही माहिर हैं। जी हां, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो असल जिंदगी में बिजनेस संभाल रही हैं। यह अभिनेत्रियां एक्टिंग ही नहीं बल्कि साइड बिजनेस से भी खूब पैसा कमा रही हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड की कुछ उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो साइड बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई करती हैं।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। अनुष्का शर्मा एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी बिजनेस वूमेन भी हैं। आपको बता दें कि इन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर खुद की फिल्म प्रोडक्शन और ड्रिस्टिब्यूशन कंपनी “क्लीन स्लेट फिल्म्स” खोली है। अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत अनुष्का शर्मा ने एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया हुआ है। अनुष्का शर्मा “पाताल लोक” वेब सीरीज से वेब की दुनिया में भी आ गई हैं। अनुष्का शर्मा का “Nush” नाम का क्लॉथिंग लाइन भी है.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। यह भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आकर्षक सेलिब्रिटी हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म “ओम शांति ओम” से की थी। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। दीपिका पादुकोण टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो फिल्मों से लाखों-करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं। दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं लेकिन इसके साथ ही यह सफल बिजनेस वुमन भी हैं। सभी लोगों को दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस बेहद पसंद आता है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले ही अपनी खुद की ऑनलाइन फैशन लाइन “ऑल अबाउट यू” को लांच किया था। उनका यह ऑनलाइन फैशन प्लेटफार्म “Myntra” पर उपलब्ध है।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ की एक्टिंग और खूबसूरती से हर कोई प्रभावित है इन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को जीत लिया है। कैटरीना कैफ एक्टिंग में माहिर तो है हीं, इसके अलावा यह बिजनेस में भी माहिर हैं। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने भारतीय सौंदर्य रिटेलर “नायका” के साथ पार्टनरशिप में अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड “Kay ब्यूटी” लॉन्च किया है।

सुष्मिता सेन

अभिनेत्री सुष्मिता का माइंड बिजनेस के मामले में भी बहुत ही अच्छा है। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन कि खुद की एक ज्वेलरी लाइन है जो काफी मशहूर है। उनके इस बिजनेस को उनकी मां संभालती हैं। सुष्मिता सेन का “तंत्रा इंटरटेनमेंट” नाम का खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है।

सनी लियोनी

सनी लियोन को कौन नहीं जानता, यह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में खूब लोकप्रियता हासिल की है। एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ सनी लियोन बिजनेस में भी कमाल कर रही हैं। जैसा कि आप लोग जानते हैं सनी लियोन एक एडल्ट स्टार रह चुकी हैं और उन्होंने बिजनेस के लिए भी एक एडल्ट स्टोर खोला है। इनके एडल्ट स्टोर में एडल्ट टॉयज, पार्टी वेयर, स्विम वियर, एट्रैक्टिव कॉस्टयूम प्रोडक्ट उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि सनी लियोन “लस्ट” नाम की परफ्यूम और कॉस्मेटिक लाइन भी चलाती हैं।

Exit mobile version