कहते है जोड़ियां ऊपर से बन कर आती है और सबको अपनी किस्मत के अनुसार ऊपर वाला उन्हें देता है. कई बार शादीशुदा कपल्स के बीच कुछ अनबन हो जाती है या फिर कपल्स का ब्रेकअप या तलाक़ तक हो जाता है मगर उससे दर्दनाक होता है किसी चाहने वाले का गुजर जाना. यह दुख बेहद दर्द पहुंचने वाला होता है क्यूंकि ज़िन्दगी खाली सी हो जाती है. बॉलीवुड भी ऐसी कई जोड़ियां है जिनकी मैरिड लाइफ़ का अंत इस प्रकार हुआ है. आइए जानते है.
मंदिरा बेदी- राज कौशल
हाल ही में फिल्म निर्माता राज कौशल की मौत की खबर सामने अाई थी. राज कौशल अभिनेत्री मंदिर बेदी के पति है. वे महज 49 वर्ष के है थी और कार्डिएक अरेस्ट से उनकी अचानक मौत हो गई थी. हाल ही में राज ने अप्रैल में अपना 49वां बर्थडे भी मनाया था. दोनों की खूबसूरत जिंदगी पर 30 जून को ग्रहण लग गया जब कार्डिएक अरेस्ट से अचानक राज की मौत हो गई थी.
विजयेता पंडित- आदेश श्रीवास्तव
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर-कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से विजयेता पंडित ने साल 1990 में शादी के बंधन में बंधी थी. दोनो की ज़िन्दगी खुशहाल चल रही थी और उनके दो बेटे भी थे जिनका नाम अनिवेश और अवितेश है. दोनो अपने छोटे से परिवार में खूब थे तभी 2015 में आदेश श्रीवास्तव की कैंसर से मौत हो गई और विजयेता पंडित अकेली रह गई.
लीना चंदावरकर- किशोर कुमार
बॉलीवुड में सुनील दत्त की फिल्म मन का मीत से हिंदी सिनेमा मे डेब्यू करने वाली अभिनेत्री लीना चंदावरकर ने 1975 में सिद्धार्थ बंदोदकर से शादी रचाई थी. मगर शादी के कुछ दिनों बाद ही सिद्धार्थ की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद लीना ने मूव ऑन किया और फिर 1980 में दिग्गज एक्टर व सिंगर किशोर कुमार से शादी की मगर शादी 7 साल तक चली और फिर दिल का दौरा पड़ने से किशोर भी दुनिया से चल बसे. तब लीना मात्र 37 साल की थीं.
रेखा- मुकेश अग्रवाल
बॉलीवुड पर राज करने वाली रेखा ने 1990 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से चोरी चुप्पे शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने निजी कारणों से आत्महत्या कर ली. उन्होंने रेखा की ही दुपट्टे से इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. जब मुकेश की मौत हुई तब उस वक्त रेखा की उम्र महज 35 साल की थी. इतनी कम उम्र में रेखा ने जिंदगी का बड़ा दर्द झेला और दोबारा कभी शादी नहीं की और आज तक अकेली है.