ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स हैं अमीरी में सबसे आगे, लेकिन फिर भी इन्हें करनी पड़ती है सरकारी नौकरी
क्रिकेट का खेल भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. दर्शको को यह खेल देखने के साथ साथ खेलना भी काफी ज्यादा पसंद है. भारत ने इस खेल के कई दमदार खिलाड़ी दिए हैं भारतीय क्रिकेट टीम की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको उनके जबरदस्त खेल प्रदर्शन के कारण सरकारी नौकरियां भी दी गई है. जिसके चलते क्रिकेट टीम के यह प्लेयर्स करोड़ों रुपए की कमाई करने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी कर रही हैं. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए कुछ ऐसे ही भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे है. जो क्रिकेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी कर रही हैं तो चलिए जानते हैं.
एम एस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान धोनी सिंह ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. जब तक यह बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे तब तक इस टीम ने दो वर्ल्ड कप मैच जीतने के साथ-साथ टेस्ट मैच में भी नंबर वन की पोजीशन हासिल कर रखी थी. इतने सफल कप्तान होने के साथ-साथ इस बल्लेबाज को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी भी दी गई है जी हां माही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है. माही अक्सर अपना समय भारतीय सेना के साथ बिताते हुए दिखाई देते हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत रत्न के रूप में भी जाने जाते हैं उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी की छाप भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले इस बल्लेबाज को भारतीय वायु सेना की तरफ से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारतीय वायु सेना का ग्रुप कैप्टन बनाया गया था.
हरभजन सिंह
हरभजन एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त गेंदबाज हुआ करते थे उनकी गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज हार मान जाया करते थे. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्य करता भी हैं क्रिकेट की दुनिया से करोड़ों रुपए कमाने के साथ-साथ व है सरकारी नौकरी से भी अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं.
कपिल देव
94 वर्ल्ड कप मैच के दौरान कपिल देव द्वारा दिया गया चारों तरफ प्रदर्शन तो आप सभी लोगों को याद ही होगा कपिल देव ही भारतीय टीम के वह पहले कप्तान हैं. जिन्होंने क्रिकेट में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था. लेकिन अब यह बल्लेबाज क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर काम कर रहे हैं.
जोगिंदर शर्मा
2007 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में जोगिंदर शर्मा का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान था. यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक जबरदस्त गेंदबाज हुआ करते थे वर्ल्ड कप मैच के दौरान इस बल्लेबाज के द्वारा डाला गया लास्ट ओवर सब लोगों को याद होगा. भारतीय क्रिकेट टीम को वहां मैच जिताने के बाद यह बल्लेबाज फिर से दिखाई नहीं दिए. इन दिनों यहां हरियाणा में डीएसपी के पद पर अपने आप फर्ज निभा रहे हैं.