Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, यहां जानिए पूरी ख़बर

जैसा कि हम सब जानते हैं हैं कि बीते दिनों हर ना उसको संधू ने देश का नाम गर्व से और ऊंचा कर दिया है. अनाज को संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब दिया गया है. पंजाब की रहने वाली है ना आज फिलहाल 21 वर्ष की हैं और उन्होंने ना केवल अपने मां-बाप बल्कि पूरे देश का गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है. उनकी ताजपोशी की रस्म मैक्सिको कि पूर्व मिस यूनिवर्स रही एंड्रिया मेजा ने की थी. जानकारी के लिए बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले भी हरनाज कौर संधू कई पेजेंट को जीत चुकी है और ब्यूटी कंटेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. वहीं इस बार यह ताज हरनाज कौर ने प्राप्त किया है. अनाजपुर का जन्म 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ था आज के इस खास पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मिस यूनिवर्स जीतने के बाद प्रतिभागी को क्या-क्या दिया जाता है. तो चलिए जानते हैं.

ताज

सबसे पहले जो चीज मिस यूनिवर्स को दी जाती है अगर कोई और नहीं बल्कि सुंदरियों का ताज है जो कि उनकी शोभा में चार चांद लगा देता है इसके बाद उनके एग्रीमेंट के हिसाब से यह तय किया जाता है कि वह क्या वापस करेगी या फिर क्या रखेंगी. वैसे देखा जाए तो अधिकतर सुंदरियां ताज रखना ही पसंद करती हैं. ख़बरों के अनुसार इस साल की विजेता रही हरनाज कौर संधू ने भी ताज पहनना उचित समझा था क्यूंकि यह ताज उन्हें उम्र भर की याद के तौर पर दिया जाता है जो हमेशा एहसास दिलाता है कि उन्होंने भारी जीत हासिल करके देश का अभिमान बढ़ाया था.

स्कॉलरशिप

ताज के अलावा जो दूसरी चीज मिस यूनिवर्स को दी जाती है वह स्कोलरशिप है उन्हें न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में स्कॉलरशिप मिलती है साथियों उनका एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो भी तैयार करवाया जाता है.

बेहतरीन सैलरी

ताजपोशी के बाद मिस यूनिवर्स को 1 साल तक के लिए बेहतरीन सैलरी पैकेज दिया जाता है यह सैलरी उन्हें डॉलर्स में मिलती है जो कि काफी ज्यादा भारतीय रूपये होते हैं. इनकी सैलिरी इतनी अच्छी होती है कि इससे कोई अपना बड़ा बिजनेस तक शुरू कर सकता है.

स्पेशल एलाउंस

बता दे कि मिस यूनिवर्स को दुनिया भर में उनके सोशल वर्क के लिए भी जाना जाता है. खास तौर पर विजेता लड़की को आर्गेनाईजेशन के द्वारा स्पॉन्सर नोट करवाए जाते हैं जो कि उनका ट्रैवल एलाउंस भी देते हैं. इसके साथ उन्हें न्यूयॉर्क में 1 साल के रहने के लिए अपार्टमेंट भी दिया जाता है जो कि काफी शानदार और लग्जरी होता है. इसके इलावा कईं बार इन्हें बेहतरीन गाडियां तक भी गिफ्ट दी जाती हैं.