भारत और पाकिस्तान के इन 7 खिलाड़ियों ने की है एक से ज्यादा शादियां, एक तो प्रधानमंत्री भी बन गया
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट को सबसे ज्यादा तव्वजो दी जाती हैं। जब भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट का मुकाबला होता है तो लोक काफी दिलचस्पी के साथ क्रिकेट देखते हैं। वहीं लोग दोनों देशों के खिलाड़ियों से जुड़ी हर अपडेट पर भी नजर बनाए रहते हैं। खिलाड़ियों की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने भी लोगों को काफी दिलचस्पी होती है। तो चलिए आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। आज आपको भारत और पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं।
दिनेश कार्तिक-
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की दो शादियां किसी से भी छुपी नहीं हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली पत्नी निकिता के साथ लंबे समय के रिलेशन के बाद साल 2007 में शादी की थी। लेकिन दोनों की ये शादी महज पांच साल तक ही चल सकी और साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। वहीं दिनेश कार्तिक से तलाक के तुरंत बाद ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली। वहीं साल 2015 में दिनेश ने दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली। बता दें कि दीपिका क्रिश्चियन और दिनेश कार्तिक हिंदू हैं, इसलिए दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाजों से उनकी दो बार शादी हुई।
सलिल अंकोला-
बात करें पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सलिल अशोक अंकोला की तो उन्होंने दो शादिया की हैं। सलिल अंकोला की पहली पत्नी परिणीता ने साल 2013 में खुदखुशी कर ली थी जिसके बाद सलिल अंकोला ने रिया बनर्जी से दूसरी शादी रचाई थी। आपको बता दें कि सलिल अंकोला ने क्रिकेट के अलावा बतौर एक्टर कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। सलिल ने 1989-1997 के बीच अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट और 21 एक दिवसीय मैच खेले हैं। इसके अलावा सलिल फिल्मों और कई रियलिटी शोज जैसे खतरों के खिलाड़ी, पावर कपल और बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
सोहेल तनवीर-
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर की बात करें तो इन्होंने भी दो शादियां की हैं। हालांकि सोहेल ने अपनी पहली शादी के बारे में सबसे सच्चाई छुपाकर रखी थी। साल 2011 में जब सोहेल बारात लेकर कोमल खान के घर पहुंचे तो उनकी पहली पत्नी नौशीन आगा शादी को रूकवाने पहुंच गई और सबके सामने इस बात का खुलासा कर दिया कि सोहेल पहले से शादीशुदा है और एक बेटी के बाप भी है और तनवीर इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सके और सबके सामने कबूल किया कि उनकी पहले शादी हो चुकी हैं। हालांकि उन्होंने उस समय उन्होंने नौशाीन को तलाक देने बात भी कही।
वसीम अकरम-
अगर पाकिस्तान के पूर्ण क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम की निजी जिदंगी की बात करें तो उनकी भी दो शादियां हो चुकी हैं। वसीम ने साल 1995 में पहली शादी हुमा से की थी लेकिन साल 2009 में हुमा का किसी बीमारी के चलते निधन हो गया। वसीम और हुमा के दो बेटे भी हैं। हालांकि कुछ सालों बाद वसीम अकरम ने साल 2013 में अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनीरा थॉमसन से निकाह कर लिया। वहीं शादी के बाद शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना कर उर्दू भी सीख ली।
शोएब मलिक-
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक की बात करें तो उन्होंने भारतीय टेनिस स्टर सानिया मिर्जा से शादी की है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये उनकी दूसरी शादी है। शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयसा सिद्दकी था। जिन्होंने शोएब मलिक पर आरोप लगाया था कि वे दोनों पहले शादी कर चुके हैं और बिना तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। जिसके बाद शोएब ने आयसा को तलाक देकर साल 2010 में सानिया से शादी कर ली।
मोहम्मद अजहरुद्दीन-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली शादी हैदराबाद की नौरीन से हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ उनका नाम चर्चा में आने के बाद दोनों का 1996 में तलाक हो गया। वहीं नौरीन से तलाक होते ही अजहर ने संगीता बिजलानी से शादी कर ली। हालांकि ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और बाद में खबर आई कि अजहर अमेरिकी मूल की शेनन मेरी से तीसरी शादी कर चुके हैं। हालांकि अजहर ने ट्वीट करके इन खबरों को गलत बताया।
इमरान खान-
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान की बात करें तो अब तक इमरान तीन शादियां कर चुके हैं। 65 साल के इमरान ने साल 2018 में बुशरा मानेका से पूरे रीति-रिवाज के साथ तीसरा निकाह किया था। हालांकि इससे पहले इमरान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हुई थी और दोनों का ये रिश्ता 9 सालों बाद साल 2004 में आपसी सहमति के साथ खत्म हो गया। जिसके बाद साल 2015 में इमरान ने टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से दूसरी शादी की लेकिन 10 महीने में ही दोनों अलग हो गए।