अस्थमा के होते हैं ये शुरुआती लक्षण, ना करें नजरअंदाज वरना आपको पड़ जाएगा भारी
आजकल के समय में देश भर के लोगों को कई बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती है। वैसे देखा जाए तो दुनिया में कई बीमारियां हैं परंतु लोग इन बीमारियों को कभी कभी नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से इनको भारी परिणाम झेलना पड़ता है। इन्हीं सभी बीमारियों में से एक बीमारी अस्थमा है, जिसको लोग दमा भी कहते हैं। इस बीमारी में सांस की नली में सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी उत्पन्न होने लगती है। जब सर्दियों का मौसम आता है तो अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को बहुत अधिक परेशानी होने लगती है इसके अलावा बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण भी अस्थमा के रोगियों को समस्या होने लगती है।
जैसा कि हम लोग जानते हैं कोरोना वायरस की महामारी देशभर में फैली हुई है। ऐसे में अस्थमा के रोगियों को इस समय के दौरान काफी सावधान रहना चाहिए अन्यथा इससे आपकी तकलीफ और अधिक बढ़ सकती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अस्थमा के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको आप नजरअंदाज करने की भूल मत कीजिए अन्यथा आपको इसका भारी परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
सांस फूलने की समस्या
अगर इंसान थक जाता है तो ऐसे में सांस फूलने की समस्या होने लगती है परंतु बिना किसी मेहनत और थके हुए आपकी सांस फूल रही है तो यह अस्थमा के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। अगर आपको अपने शरीर में इस तरह के संकेत मिलते हैं तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए वरना इसको नजरअंदाज करने से आपकी परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी।
सीने में जकड़न और भारीपन होना
अगर किसी व्यक्ति को दिल से जुड़ी हुई बीमारी है तो ऐसे में सीने में जकड़न और भारीपन की समस्या आम बात होती है परंतु किसी व्यक्ति को दिल से जुड़ी हुई बीमारी नहीं है और फिर भी उनको ऐसी समस्या हो रही है तो ऐसे में तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच करानी चाहिए क्योंकि यह भी अस्थमा के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं। अगर आप इस संकेत को नजरअंदाज करते हैं तो इसकी वजह से आपको बड़ी परेशानी हो सकती है।
खांसी बार बार आना
सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है। इन्हीं परेशानियों में से एक खांसी स्वास्थ्य से जुड़ी हुई एक आम समस्या होती है लेकिन अगर आपको बार बार खांसी की समस्या होती रहती है तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि अस्थमा का यह शुरुआती लक्षण हो सकता है।
साँस लेते वक्त सीटी की आवाज आना
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सांस की समस्या बहुत ही गंभीर मानी जाती है। अगर सांस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसको भूलकर भी नजरअंदाज ना करें। अगर आपको सांस लेते वक्त सीटी की आवाज सुनाई देती है या फिर घरघराहट की आवाज सुनाई देती है तो यह अस्थमा के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।