बॉलीवुड को पीछे छोड़ कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई साउथ की ये शानदार फिल्में, RRR और पुष्पा ने तो तोड़े रिकॉर्ड
साउथ इंडस्ट्री भी किसी मामले में बॉलीवुड से पीछे नहीं है साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रियता इन दिनों बढ़ती ही जा रही है. आजकल ज्यादातर दर्शकों को साउथ की मूवीस देखना काफी ज्यादा पसंद है. बाहुबली पुष्पा जैसी मूवीस ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया है और यह दोनों मूवीज बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट साबित हुई है और ईन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई की है. साउथ के मुकाबले अब बॉलीवुड बिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के लिए बता दे अब साउथ इंडस्ट्री के मुकाबले हिंदी सिनेमा जगत की चमक कम हो गई है. ऐसे में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित मूवी दा कश्मीर फाइल्स ने बॉलीवुड की नैया को तिनके जितना सहारा दिया है. लेकिन साउथ इंडस्ट्री की तभी एक दमदार फिल्म बनकर सामने आई आर आर आर. आर आर आर इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.
एक्शन सीन्स पर टिकी हुई है पूरी कहानी
यहां बात साउथ इंडस्ट्री में तैयार हुई मूवी केवल RRR ही नहीं है बल्कि ‘बाहुबली’ से लेकर ‘पुष्पा’ मूवी तक सभी की छोटी सी कहानी को बड़े ही विस्तार से दिखाया गया है. इन सभी फिल्मों को एक्शन सीन और सीक्वेंस ड्रामा की बदौलत आगे बढ़ाया जाता है यह मूवी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है. फिल्मों में मौजूद अगर सभी सींस के बारे में बात करें तो हर एक सीन एक से बढ़कर एक बेहतरीन होता है और मूवी में फ्लो बना रहता है जिसके चलते दर्शक इनकी की मूवीस को देखने के बाद सीटियां बजाते हैं और फिल्म धमाकेदार साबित होती है.
पीछे छूटा जा रहा है बॉलीवुड
जानकारी के लिए बता दें मूवी आर आर आर के हिट होने के बाद ऐसा लग रहा है कि साउथ हिस्ट्री के मुकाबले हिंदी सिनेमा जगत पीछड़ता जा रहा है. पहले बाहुबली 2 फिर पुष्पा और अब आर आर आर साउथ इंडस्ट्री की हर एक फिल्म इन दिनों बड़े पर्दे पर धमाल मचाए हुए हैं. आज की परिस्थितियों को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों में दर्शकों को 3 घंटे तक कुर्सियों पर बिठाए रखना अब बॉलीवुड के बस की बात नहीं है. हिंदी सिनेमा जगत में हाल ही में रिलीज हुई कुछ मूवीस बंटी और बबली-2, अंतिम, भुज, सत्यमेव जयते-2, ए थर्सडे, गहराइयां, गंगूबाई कठियावाड़ी, बच्चन पांडे, झुंड और बधाई दो जैसी मूवीस ने यह साबित कर दिया है कि साउथ इंडस्ट्री के मुकाबले बॉलीवुड काफी पीछे रह चुका है.
उम्मीद की किरण बनकर आई ‘द कश्मीर फाइल्स’
‘सूर्यवंशी’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के अलावा ”द कश्मीर फाइल्स’ हिंदी सिनेमा जगत के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है. कम बजट में तैयार हुई द कश्मीर फाइल्स मूवी इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीते हुए हैं और खूब धमाल मचा रही है. और इस मूवीस ने 300 करोड रुपए की कमाई कर ली है.
मुश्किल में है बॉलीवुड
हिंदी सिनेमा जगत अगर वक्त रहते सचेत नहीं हुआ तो ऐसा लग रहा है कि उसकी नैय्या भी ऐसे हो जाएगी जैसे 100 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी की हो गई है. जिस तरह कांग्रेसी मिट रही है और उसका सफाया होता जा रहा है यही हालत इन दिनों हिंदी सिनेमा जगत की मूवीस की भी चल रही है. इन सब हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब वह वक्त दूर नहीं जब हिंदी सिनेमा जगत भी साउथ निर्माताओं के साथ अपनी नैया पार लगाएगा. और इस बात का सबूत आरआर मूवी में अजय देवगन और आलिया भट्ट का स्पेशल एक्सपीरियंस है.