जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं समय के साथ-साथ सब कुछ बदलता जाता है। कोई भी चीज एक जैसी नहीं रहती है। समय के साथ सभी लोगों के लुक्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेताओं की बात करें तो यह अभिनेता अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान कुछ अलग ही नजर आते थे परंतु अब उनका लुक बहुत ज्यादा बदल चुका है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके पसंदीदा सितारे के बदलते हुए लुक्स की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं। अगर आप इन तस्वीरों को पहली नजर में देखेंगे तो आप खुद आश्चर्यचकित हो जाएंगे। तब से लेकर अब तक, इन अभिनेताओं के लुक में काफी बदलाव आ चुका है।
सलमान खान- “बीवी हो तो ऐसी (1989)”
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान को भला कौन नहीं जानता। इनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। दुनिया भर में सलमान खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। प्यार से लोग उन्हें सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया है और धीरे-धीरे उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती गई। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम स्थापित किया है। सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से की थी यह फिल्म 1989 में आई थी। सलमान खान अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान कुछ ऐसे दिखते थे। अभिनेता को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इनके पहले और अब के लुक में काफी बदलाव देखने को मिलता है।
शाहरुख खान- “दीवाना (1992)”
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार हैं। लोग उन्हें प्यार से बॉलीवुड का बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान जैसे नामों से पुकारते हैं। शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में कई प्रकार के किरदार निभाए हैं और यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन जैसी शैलियों की फिल्मों में यह काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रशंसक हर उम्र और हर वर्ग के लोग हैं। खासकर लड़कियां उनकी दीवानी रहती हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह की डेब्यू फिल्म “दीवाना” में उनके लुक की तुलना आज की फिल्मों से की जाए तो एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
सैफ अली खान- “परंपरा (1993)”
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने अपने फिल्मी बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म “परंपरा” से की थी। सैफ अली खान के पहले वाला लुक और आज का लुक देखा जाए तो अभिनेता में काफी बदलाव देखने को मिलता है।
अजय देवगन- “फूल और कांटे (1991)”
अजय देवगन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू फिल्म “फूल और कांटे” से की थी। उनकी पहली फिल्म में उनका लुक काफी अलग था और आज फिल्मों में उनके लुक को देखा जाए तो काफी परिवर्तन देखने को मिलता है।
अक्षय कुमार- “सौगंध (1991)”
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ियों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का नाम दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है और यह आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों की श्रेणी में आते हैं। यह साल में तीन से चार फिल्में कर लेते हैं। अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं। यह इस उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं। अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सौगंध से की थी। तब और अब के उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है।
आमिर खान- “कयामत से कयामत तक (1988)”
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “कयामत से कयामत तक” से की थी। आमिर खान भी समय के साथ-साथ काफी बदल चुके हैं। अगर आप अभिनेता की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में उनके लुक को देखें तो उनको पहली झलक में पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।