जानिए TV की ये 5 मशहूर बहुएं इंडस्ट्री से क्यों हैं गुमनाम, एक शो के बाद नहीं आईं नजर
टीवी की दुनिया में अक्सर छोटे परदे के एक्ट्रेसस का दबदबा देखने को मिला है। चाहे वो अक्षरा, नायरा, प्रज्ञा, प्रीतो, महर हो या फिर हो संध्या बहू, सभी ने दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। टीवी एक्ट्रेस अपने फैंस के दिलों पर कई सालों तक राज करती आईं हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने शोज में खास जगह बनाने के बावजूद आज सीरियल्स की दुनिया से गुमनाम हो चुकीं हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी हैं एक्ट्रेसस के नाम जो अब टीवी से दूर हैं।
राजश्री ठाकुर
साल 2005 में आए जी टीवी के सीरियल ‘सात फेरे’ से अपनी पहचान बनाने वाली राजश्री ने शो में सलोनी का किरदार निभाया था। अपनी सांवली रंगत की वजह से टीवी की दुनिया में राजश्री ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी। शो में हमेशा अपनी रंगत की वजह से समाज की उपेक्षा का सामना करने वाली सलोनी के रोल में राजश्री ने जान डाल दी थी। लेकिन सात फेरे के बाद राजश्री ठाकुर भी पर्दे से लम्बे वक्त तक गायब रहीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को 2013 में आए सीरियल धरती का वीर योद्धा- महाराणा प्रताप में देखा गया था।
नौशीन अली सरदार
छोटे परदे के मशहूर शो ‘कुसुम’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार भी काफी दिनों से टीवी की दुनिया से लापता हैं। एकता कपूर का ये शो काफी हिट साबित हुआ था और नौशीन ने अपने किरदार से फैंस को काफी इंप्रेस भी किया लेकिन अपने इस शो के बाद नौशीन गायब हो गई। हालांकि कुछ सीरियल्स में नौशीन बतौर गेस्ट अपीरिएंस दिखाई दी। आखिरी बार नौशीन ऑल्ट बालाजी की वेब सीरिज़ क्लास ऑफ 2020 में दिखी थीं।
भैरवी रायचुरा
कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी की मां का किरदार निभाने वाली भैरवी रायचुरा ने अपने करियर की शुरूआत कॉमेडी शो हम पांच से की। उन्होंने इस सीरियल में 5 साल काम करने के बाद अन्य कई शोज में काम किया। लेकिन उनको असली पहचान बालिका वधू में आंनदी की मां के किरदार भागवती सिंह ने दिलाई। फैंस ने उन्हें काफी स्पोर्ट और प्यार दिया। लेकिन अब भैरवी काफी लंबे समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं।
पूनम नरुला
90 के दशक में सोनी टीवी का काफी मशहूर सीरियल ‘कन्यादान’ आया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और सराहा भी। सीरियल में किरण खेर, जयती भाटिया के अलावा मेन किरदार में पूनम नरूला नज़र आई। पूनम ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में भी निवेदिता बासू का रोल प्ले किया था। उस दौर में पूनम एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी थी लेकिन 2010 के बाद से पूनम को किसी भी सीरियल में देखा नहीं गया।
श्वेता क्वात्रा
घर-घर में चहेते बन चुके स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में पल्लवी अग्रवाल का किरदार निभा चुकी श्वेता क्वात्रा तो आपको याद ही होंगी। सीरियल में बहू का किरदार कर श्वेता ने काफी लोकप्रियता हासिल की। एक्ट्रेस ने ‘कहानी घर-घर की’ के बाद श्वेता ने कुसुम, कृष्णा अर्जुन, C.I.D., जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल्स में काम किया। लेकिन उसके बाद शादी की और टीवी की दुनिया से लापता हो गईं।