इन टीवी एक्ट्रेसेज को केवल एक किरदार ने ही पहुंचा दिया था कामयाबी के शिखर पर, अब कमा रही हैं सबसे ज्यादा पैसा
हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों की तरह ही टीवी की दुनिया की अभिनेत्रियां भी काफी ज्यादा फेमस होती है इनका भी एक्टिंग जगत पर खूब सिक्का चलता है. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में होती है. छोटे पर्दे पर नजर आने वाली अभिनेत्री ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली हो या फिर ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ कि शिवांगी जोशी या हीना खान हो, इन सभी ने एक किरदार के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इनके द्वारा निभाए गए एक रोल ने ना केवल इन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया बल्कि रातों-रात सुपरस्टार भी बना दिया. आज हम आपको अपने पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके एक किरदार ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
रूपाली गांगुली
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में टीवी सीरियल में अनुपमा का दमदार किरदार निभाती दिखाई देने वाली रूपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है और दर्शको को इनका अभिनय खूब पसंद आता है. अनुपमा के इस किरदार ने रूपाली गांगुली को घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई है. इस किरदार के जरिए अभिनेत्री रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी.
मोनी रॉय
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘नागिन’ एक समय घर-घर में देखे जाने वाला टीवी सीरियल हुआ करता था इस सीरियल के पहले सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था. इस किरदार में दर्शकों ने अभिनेत्री को खूब प्यार दिया था. हिंदी सिनेमा जगत में अपनी कटिंग की शुरुआत करने के बाद भी लोग मौनी रॉय को उनके नागिन के किरदार के लिए जानते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ टीवी सीरियल से की थी इस टीवी सीरियल में भी दर्शकों ने उनको खूब प्यार दिया. लेकिन जिस टीवी सीरियल ने उनको सुपरस्टार बनाया उस टीवी सीरियल का नाम है ये है मोहब्बतें. इस सिरियल में अभिनेत्री द्वारा निभाया गया इशिता का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था और इसी किरदार के जरिए एक्ट्रेस ने सफलता की बुलंदियों को छुआ था.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इस अभिनेत्री ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल अदा किए. लेकिन ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में निभाए गए नायरा के किरदार ने इन्हें घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई. आज इस अभिनेत्री के फैन फॉलोइंग लाखों में है और यह अभिनेत्री सफलता की बुलंदियों को छू रही है. नायरा के किरदार ने एक्ट्रेस को एक अलग पहचान दिलाई है.
हिना खान
बता दे कि हिना खान ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का जबरदस्त किरदार निभाकर लाखे चाहने वालों के दिलों पर राज किया था यह बात खुद हिना खान भी कहती है की अक्षरा का किरदार उनके दिल के सबसे करीब है यही वह किरदार है. जिसने उनको सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा कर एक सफल अभिनेत्री बनाया है.