जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं काफी लंबे समय से दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा और लगातार कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की पिछली लहर में सर्दी-खांसी और बुखार इसके सबसे आम लक्षणों में से एक थे। वैसे देखा जाए तो सर्दियों के मौसम में भी अधिकतर लोगों को इस प्रकार की परेशानी हो जाती है।
लेकिन अब कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट एक मुसीबत बनकर पूरी दुनिया के सामने खड़ा हो चुका है। इसकी गंभीरता, ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई प्रकार के दावे भी किए जा रहे हैं। डेल्टा की तुलना में इस वैरिएंट को कई गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। इसके मामले भारत में लगातार तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं इसी वजह से इसके लक्षणों को पहचानना बहुत ही आवश्यक है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के 2 लक्षण बताए गए हैं, जो आम सर्दी-जुकाम से बिल्कुल अलग हैं। अगर समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो नए वैरिएंट संक्रमण से समय रहते रहते बचा जा सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ओमिक्रॉन के दो असामान्य लक्ष्य और अन्य लक्षण क्या हैं, व इससे कैसे बचा जा सकता है? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिए ओमिक्रॉन के दो असामान्य लक्षण
आखिर ओमिक्रॉन का व्यवहार कैसा है, उसको समझने के लिए अब तक कई तरह का अध्ययन किया जा चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो इसके लक्षण कोरोना स्ट्रेन से बिल्कुल अलग हैं। विशेषज्ञों के द्वारा ऐसा बताया गया है कि अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग लक्षण होना आम बात है। यही चीज ओमिक्रॉन के साथ भी है। विशेषज्ञों का ऐसा बताना है कि सर्दी जुखाम की तरह ही ओमिक्रॉन के लक्षण होते हैं परंतु शुरुआती समय में धीरे धीरे दो असामान्य लक्षण सिर दर्द और थकान होती है।
जानिए ओमिक्रॉन के अन्य लक्षण क्या हैं
अगर हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार देखें तो नया ओमीक्रॉन वैरिएंट पिछले वैरिएंट की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। जिसकी वजह से यह ज्यादा से ज्यादा लोगों और तेजी से फैलता है और सबसे खास बात यह है कि यह वैरिएंट कोरोना रोधी वैक्सीन और इम्यूनिटी को भी बायपास कर सकता है। अब तक जांच में सामने आया है कि ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा की तरह गंभीर नहीं है लेकिन इसका प्रसार बहुत तेजी से होता है।
ओमिक्रॉन के कुछ सामान्य लक्षणों में हल्का बुखार शामिल है जो अपने आप ठीक हो जाता है। इसके अलावा थकान, गले में चुभन और शरीर में बहुत ज्यादा दर्द और ओमिक्रॉन के खास लक्षण हैं। वैसे ओमिक्रॉन में स्वाद और सुगंध जाने जैसे लक्षण नहीं देखे गए हैं।
ओमिक्रॉन और डेल्टा में तुलना
स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी भी ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के लक्षणों में पूरी तरह से अंतर कर पाने में सफल नहीं हो पाए हैं। अब तक के डेटा से यह मालूम होता है कि सिर्फ 50% लोग ही कोरोना वायरस के क्लासिक तीन लक्षणों बुखार, खांसी और सुगंध-स्वाद की कमी का अनुभव करते हैं। इसके अलावा दोनों वैरिएंट में नाक बहना, सिर दर्द, हल्का या बहुत ज्यादा थकान, छींक आना या फिर गले में खराश महसूस होना इसका लक्षण है।
जानिए कैसे करें ओमिक्रॉन से बचाव
- अगर आप किसी भी प्रकार के वैरिएंट से बचना चाहते हैं तो इसके लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना बहुत ही आवश्यक है।
- जैसा कि हम सब लोग जानते हैं बहुत ही जल्द नया साल आने वाला है। ऐसे में आपको नए साल के जश्न में खुद को भीड़भाड़ से दूर रखना होगा। आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरीके से करना होगा।
- आपको मास्क का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा। जब तक जरूरत ना हो, तो इसे बिल्कुल भी ना हटाएं।
- आप अपने हाथों को समय-समय पर साफ करते रहिए।
- अगर किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर कीजिए।