रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले बॉलीवुड में इन सुपरहीरो वाली फिल्मों ने मचाया था तहलका, यहां देखिए लिस्ट
सुपरहीरो जैसे शब्द सुनते ही आप सभी लोग को ‘स्पाइडर मैन’ से लेकर ‘सुपरमैन’ तक जैसी फिल्मों की याद आ जाती होगी. लेकिन इसी बीच आप भारत के सुपरहीरो ‘कृष’ और ‘मिस्टर इंडिया’ के बारे में मत भूलना. सुपर हीरो की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है वह नाम है शिवा. जी हां जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि रणबीर कपूर की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इस मूवी में रणबीर कपूर शिवा नाम के सुपर हीरो का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी का निर्माण करने के लिए निर्माताओं ने पूरे 300 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है और इसी के साथ यह भारत की सबसे महंगी सुपरहिट फिल्म होने वाली है. इससे पहले भी कई सुपरस्टार एक्टर सुपरहीरो वाली फिल्मों में काम कर चुके हैं इनमें से कुछ फिल्में तो सुपरहिट साबित हुई है लेकिन कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप भी हुई है. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
मिस्टर इंडिया
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1987 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का शामिल है यह फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म पर 3 करोड रुपए खर्च किए गए थे जबकि फिल्म ने 10 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी. मिस्टर इंडिया एक ऐसी फिल्म है जिसको हर हिंदुस्तानी ने जरूर देखा होगा.
कोई मिल गया
भारत की दूसरी सुपरहीरो वाली हिट फिल्म का नाम ‘कोई मिल गया’ है. जी हां, इस फिल्म में ऋतिक रोशन रोहित का दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म में पहली बार एलियन को दिखाया गया था. यह फिल्म 25 करोड के बजट में तैयार की गई थी. जबकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया था.
कृष
हमारी इस लिस्ट अगला नाम ‘कोई मिल गया’ फिल्म का ही सीक्वल ‘कृष’, का नाम शामिल है. कृष एक ऐसी फिल्म थी जिसके जरिए से भारत को अपना सबसे पहला सुपर हीरो मिला था. फिल्म के रिलीज होने के बाद मूवी में ‘कृष’ द्वारा पहना गया मास्क मार्केट में बिकने के लिए आया था. क्या आप सब लोग जानते हैं कि इस फिल्म का बजट 40 करोड रुपए था लेकिन मूवी ने इससे दोगुनी ज्यादा कमाई की थी जी हां कृष मूवी ने उस समय तो 126 करोड रुपए की कमाई की थी.
कृष 3
गौरतलब है कि ‘कृष’ मूवी का तीसरा पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था.इस पार्ट के निर्माण में 93 करोड़ रूपए का खर्च किया गया था. जबकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस मूवी ने 293 करोड़ की कमाई की थी.
रा- वन
हमारी इस लिस्ट में अगला सुपरहीरो ‘रा-वन’ मूवी में दिखाई देने वाला जीवन है जी हां रावण फिल्म में शाहरुख खान ने जीवन की भूमिका निभाई थी. यह मूवी डेढ़ सौ करोड़ के बचत में तैयार की गई थी. वैसे तो इस मूवी ने 207 करोड रुपए की कमाई की थी लेकिन फिर भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.