दारा सिंह के साथ दिख रहा यह लड़का आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार, शिल्पा-रवीना के साथ चला था चक्कर, पहचाना क्या?
वैसे देखा जाए तो फिल्में ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं और फिल्मों के सितारे लोगों के पसंदीदा बन जाते हैं। फैंस अक्सर अपने पसंदीदा कलाकार से जुड़ी हुई छोटी से छोटी चीजें जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं। खासकर सोशल मीडिया के इस जमाने में फैंस को अपने सितारों से जुड़ी हुई हर अपडेट आसानी से मिल जाती है। वहीं बॉलीवुड के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोस साझा करते रहते हैं।
इसी बीच ऐसे ही एक सुपरस्टार से जुड़ी हुई एक पोस्ट सामने आई है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का महान अभिनेता दारा सिंह के साथ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, उसके बाद इस सुपरस्टार को पहचानने की लोग खूब कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को देखने के बाद आप भी हो सकता है कि सुपरस्टार को पहचानने का प्रयास कर रहे हों। अगर आप इस सुपरस्टार को पहचान चुके हैं, तो अच्छी बात है परंतु अगर अभी भी आप इसे नहीं पहचान पाए हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको थोड़ा सा हिंट दे देते हैं। दरअसल यह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है।
इस सुपरस्टार की है तस्वीर
जी हां, अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि दारा सिंह के साथ इस तस्वीर में नजर आ रहा यह लड़का कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं, जो बॉलीवुड में हिट फिल्मों के बादशाह माने जाते हैं। 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ी सफलता हासिल की है।
अक्षय कुमार ने बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत फिल्म “सौगंध” से की थी। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के परीक्षण के रोल में उन्हें “आज” फिल्म में अवसर प्राप्त हुआ था लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरुआती शुरुआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार बना दिया।
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग इनकी फिल्में देखना पसंद भी करते हैं। दुनिया भर में अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। भले ही अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं परंतु उन्हें अपनी आने वाली फिल्मों रामसेतु, डबल एक्सेल, गोरखा, राउडी राठौर 2, ओएमजी 2, बड़े मियां छोटे मियां, सेल्फी और कैप्सूल गिल से काफी उम्मीदें हैं।
अक्षय कुमार की शादी
वहीं अगर हम अक्षय कुमार की निजी जिंदगी की बात करें तो अक्षय कुमार ने साल 2001 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों के माता-पिता हैं, जिनका नाम आरव और नितारा है। यह दोनों अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं।