फिल्म ‘लव स्टोरी’ से सबके दिलों पर छा जाने वाली अभिनेत्री का हो गया है ऐसा हाल, पायी पायी को है मोहताज
वैसे तो आप हर रोज फिल्मी गलियारों की कोई न कोई नई खबर सुनते ही रहते हैं लेकिन आज जो खबर सामने आई है वो थोड़ी चौंका देने वाली है क्योंकि ये खबर है तो नई लेकिन एक पुराने जमाने की अभिनेत्री से जुड़ी है जी हां हम उसी अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जो फिल्म ‘लव स्टोरी’ से पहचान में आई थीं और हर किसी के दिलों पर राज करने लगी थीं जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री विजेता पंडित की जो एक समय में स्टार बन चुकी थीं और आज पायी-पायी की मोहताज है। सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी ‘विजेता पंडित’ ने अपने जीवन का अर्धशतक पूरा कर चुकी हैं।
विजेता पंडित ने 1981 में बनी फिल्म ‘लव स्टोरी’ से बॉलीवुड एक्टर कुमार गौरव के साथ डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर काफी सुपरहिट हुई थी। वहीं ये भी बता दें कि इस फिल्म के हिट होने के बाद साल 2005 तक ‘जीते हैं शान से’(1986), ‘प्यार का तूफान’(1990) जैसी कई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मो में विजेता ने काम किया है। इसके बाद विजेता करीब 4 साल तक घर पर ही बैठी रही और उसके बाद जब दुबारा बॉलीवुड में आयी तो इनका सिक्का कुछ जम नहीं पाया।
विजेता एक प्रसिद्ध संगीतज्ञ परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वह बचपन से ही एक बेहतरीन गायिका बनना चाहती थी लेकिन मौका न मिलने के कारण उन्होने फिल्मों में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और वो कुछ ही दिनों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों में भी बस गई। बॉलीवुड में कुछ सितारें ऐसे होते हैं जो भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन वो कुछ ऐसी फिल्में कर जाते हैं कि उनका नाम फिल्मी जगत में हमेशा के लिए अमर हो जाता है विजेता पंडित का नाम भी उन्ही सितारों में से एक है।
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में विजेता आर्थिक तंगी से काफी परेशान हैं, जी हां उनके पति आदेश श्रीवास्तव की मौत के बाद से ही वो काफी ज्यादा परेशान रहने लगी और फिर वो पति आदेश के बकाया पैसों के लिए इधर-उधर भटक रही हैं। विजेता के दो बेटे अनिवेश और अदिवेश भी है जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी अकेली विजेता पर ही है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि साल 2015 में विजेता के पति आदेश श्रीवास्तव की मौत कैंसर के कारण हो गई थी। जिसके बाद अब विजेता पर उनकी बड़ी बहन सुरक्षणा पंडित की भी जिम्मेदारी है, क्योंकि इनकी बहन मानसिक बीमारी से गुजर रही हैं और विजेता ही उनका एकमात्र सहारा है।
लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि जो एक समय में बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टार थीं जिनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग तरसते थें आज वो पाई पाई को मोहताज हैं। इतना परेशान रहने के कारण उनकी अब हालत भी पहले से बहुत ज्यादा बेकार हो गई है।