टीवी का बेहद फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को खूब भाता है. उसी का एक किरदार बेहद हिट है जो कि दया बेन का है लेकिन दिशा वकानी यानि मौजूदा दयाबेन शो में वापसी करेंगी या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. क्योंकि अभी तक दिशा ने शो में आने की बात नहीं की है. हालांकि फैंस उनका बेसब्री से शो में वेट करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 12 सालों से दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी पिछले ढाई सालों से शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. दरअसल वो मैटरनिटी लीव पर गई हुई थीं लेकिन अभी तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है. हालांकि उन्हें अब तक किसी ने रिप्लेस भी नहीं किया है, लेकिन इस बीच एक एक्ट्रेस आ गई हैं, जिन्होंने इस रोल को निभाने की इच्छा जता दी है. वो हैं हम पांच की राखी विजान. जी हाँ राखी ने दया का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है.
90 के फेमस शो में नज़र आई थीं राखी
आपको बता दें कि राखी विजान खुद कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर कॉमेडी करती दिखाई दे चुकी हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान तब मिली थी जब 90 के दशक के फेमस कॉमेडी शो हम पांच से, जिसमें राखी ने स्वीटी नाम की एक लड़की का दमदार किरदार निभाया था. उन्हें इस किरदार में इतना पसंद कर लिया गया था कि इसके बाद वो कई शो में दिखाई दी और फिल्मों में भी काम करने का मौका उन्हें मिला. वहीं अब राखी ने दयाबेन के रोल को करने की इच्छा ज़ता दी है. हालांकि उन्होने इसके साथ ही एक और बात भी कह दी है. उनकी मानें तो कोई भी दया बेन जैसा नहीं बन सकता है. क्योंकि वह कैरेक्टर ही आइकॉनिक रहा है लेकिन चूंकि वो शो में फिलहाल दिखाई नहीं दे रही हैं इसलिए किसी और को मौका जरुर मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह ये किरदार निभाना चाहेंगी. अगर उन्हें मौका मिलता है तो.
क्या मेकर्स देंगे राखी को मौका
दरअसल अब राखी ने तो सामने से आ कर ही मेकर्स को अप्रत्यक्ष तरीके से अप्रोच कर लिया है लेकिन सवाल यहाँ यह है कि क्या राखी को मेकर्स मौका देंगे या नहीं. फिलहाल दिशा वकानी यानि मौजूदा दया बेन शो में वापसी करने वाली भी हैं या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार दिख रहा है. क्योंकि अभी तक दिशा ने शो में आने की हरी झंडी नहीं दिखाई है. वहीं फैंस को भी उनका बेसब्री से इंतज़ार हैं और उन्हें दया बेन के किरदार में देखने के लिए काफी बेसब्र लग रहे हैं. लेकिन अभी तक दया बेन के किरदार को लेकर कुछ क्लियर नहीं है.