Site icon NamanBharat

केरल की इस छोटी बच्ची को मिला फास्टेस्ट Masterchef का खिताब, एक घंटे में बना लेती है 33 लज़ीज़ पकवान

आज की मॉडर्न पीढ़ी के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं. हालाँकि हम माँ-बाप अपने बच्चों को नादान या फिर नसमझ समझने की गलतियां कर बैठते हैं. लेकिन एक बच्चे में जितना हिडन टैलेंट छिपा होता है, उतना किसी और में नहीं होता. ऐसे में यदि बच्चे के टैलेंट को समझ कर उसकी हौसला अफजाही की जाए तो बात ही कुछ और हो बन सकती है. कुछ बच्चे छोटी उम्र में ही ऐसे बड़े-बड़े कमाल कर दिखाते हैं, जिन्हें सोच कर हम बड़ों के भी होश उड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही कमाल हाल ही में देखने को मिला है. जहाँ महज़ 10 साल की एक बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. यह बच्ची भारत के केरल प्रांत की रहने वाली है. इसने 1 घंटे के समय में 33 मजेदार और लजीज पकवान बनाने का शानदार रिकॉर्ड स्थापित किया है. जिसके चलते अब इस बच्ची का नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि इस बच्ची को शुरू से ही खाना बनाने में काफी इंटरेस्ट रहा है. ऐसे में पेरेंट्स ने भी अपनी बच्ची के इस टैलेंट को समझा और उसको आगे बढने में भरपूर सहयोग दिया. इस मासूम बच्ची का नाम सांवि एम. प्रजिथ है. सानवी ने एक घंटे के अंतराल में 33 डिश बना कर साबित कर दिया कि वह किसी से पीछे नहीं हैं. इसमें उसने इडली, उत्तपम, मशहूर टिक्का, फ्राइड राइस, पपड़ी चाट, पैनकेक, चिकन रोस्ट और अप्पम जैसी कईं मजेदार डिश बनाई. जब सानवी की यह विडियो यूट्यूब पर डाली गई तो फैन्स का मानो सैलाब उमड़ आया.

बता दें कि सानवी का खुद का यूट्यूब चैनल है. जिसका नाम Saanvi Cloud 9 है. इस चैनल में वह ना केवल टेस्टी पकवान बना कर लोगों के मुंह में पानी लाती हैं, बल्कि अपने क्यूटनेस अंदाज़ में डांस करके सबको थिरकने पर भी मजबूर कर देती है. बता दें कि सानवी केरला के एर्नाकुलम की रहने वाली हैं. उनके पिता भारतीय एयर फाॅर्स में विंग कमांडर की पोस्ट पर तैनात हैं. फ़िलहाल यह परिवार इन दिनों विशाखापत्तनम रह रहा है. सानवी के 33 पकवान वाला विडियो उन्होंने घर पर ही बनाया था. इस विडियो को ऑनलाइन लाखों लोग देख चुके हैं. वहीँ बेटी का नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थापित होने के बाद माँ ने भी फेसबुक पर बच्ची की ख़ुशी में पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि मेरी बेटी ने 33 पकवान बना कर यह शानदार रिकॉर्ड कायम किया है.”

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान सानवी की माँ ने बताया कि उनकी बच्ची को हमेशा से ही खाना बनाने का शौंक रहा है ऐसे में वह अपने इस हुनर को अपना भविष्य बनाना चाहती है और सच में उसका फ्यूचर काफी ब्राइट जाने वाला है.

Exit mobile version