अमृता सिंह हिंदी सिनेमा जगत की एक समय जानी-मानी अभिनेत्री हुआ करती थी. लेकिन अमृता सिंह की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा इनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों का हिस्सा रही है. सैफ अली खान से शादी और फिर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने से लेकर इनकी जिंदगी हमेशा विवादों से घिरी हुई रही है. जानकारी के लिए बता दे सैफ अली खान से पहले अमृता सिंह का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री और दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए बताएंगे कि कैसे अमृता रॉय की शादी क्रिकेटर रवि शास्त्री और विनोद खन्ना के साथ होते होते रह गई तो चलिए जानते हैं.
जानकारी के लिए बता दे सबसे पहले अमृता सिंह की जिंदगी में रवि शास्त्री आए थे रवि शास्त्री और अमृता सिंह उन दिनों काफी चर्चा का विषय बने थे. गौरतलब है कि यह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन शादी करने के लिए अभी शास्त्री ने एक शर्त रखी थी. रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के सामने यह शर्त रखी थी कि शादी के बंधन में बंधने के बाद अमृता सिंह अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा बोल दे. कहा जाता है कि अमृता सिंह को यह बात कतई मंजूर नहीं थी. जिसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई और देखते ही देखते इस अनबन के चलते दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया.
गौरतलब है कि इसके बाद अमृता सिंह की जिंदगी में हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की एंट्री हुई. फिल्म बटवारा की शूटिंग के दौरान यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए. उन दिनों यह खबर खूब चर्चा का विषय बनी थी कि विनोद खन्ना अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ विवाह करना चाहते हैं. लेकिन अभिनेत्री अमृता सिंह की मां कौन दोनों का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. जिसके चलते दोनों के रिश्ते में खटास आई और दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया और यही कारण था कि अमृता सिंह और विनोद खन्ना शादी के बंधन में नहीं बध पाए.
जिसके बाद हम अमृता सिंह की जिंदगी में उनसे कई साल छोटे सैफ आए. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी दूरियां नज़दीकियां प्यार में बदल गई जिसके बाद अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ निकाह रचा लिया. इन दोनों की यह शादी सन 1991 में हुई थी जब यह शादी हुई तब अमृता सिंह अपने करियर में सफलता की बुलंदियों को छू रही थी. लेकिन सैफ अली खान ने तब तक फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की थी. हालांकि इन दोनों की यह शादी ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाई शादी होने के कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई जिसके चलते साल 2004 यानी की शादी के 13 साल बाद इन दोनों का पति पत्नी का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. जब इन दोनों का तलाक हुआ तब यह दोनों दो बच्चों के माता-पिता बन चुके थे. जिसमें इनकी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम खान का नाम शामिल है.