इस महिला सब इंस्पेक्टर ने शादी के कार्ड पर लिखवा दिया कुछ ऐसा, जो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
शादी हमारे समाज का एक ऐसा रिवाज हैं जिसे हर किसी को निभाना पड़ता हैं| शादी से केवल दो लोगों का बंधन नहीं बल्कि दो परिवारों के साथ उनकी संस्कृति और विचारधारा का भी मिलन होता है। शादी मानव-समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रथा या समाजशास्त्रीय संस्था है। यह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई होती हैं जो परिवार-का मूल है। यह मानव प्रजाति के सातत्य को बनाए रखने का माध्यम भी है। शादी या विवाह शब्द का प्रयोग मुख्य रूप से दो अर्थों में किया जाता है। इसका पहला अर्थ वह क्रिया, संस्कार, विधि या पद्धति है, जिससे पति-पत्नी के स्थायी-संबंध का निर्माण होता है।
शादी को लेकर हर इंसान के मन में बहुत सारे सपने होते हैं| खासतौर से माना जाता है लड़कियां कुछ ज्यादा ही सपने सँजोयी रहती हैं अपने शादी को लेकर, हर एक लड़की का सपना होता हैं उसकी शादी मे कुछ ऐसा हो जिससे उसकी शादी हमेशा यादगार रहे| जिसे वह पूरी जिंदगी ना भुला सके| हर इंसान की तमन्ना रहती है की उसके शादी में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे| इसलिए जिसके पास जितनी हैसियत रहती हैं वो उतना खर्च करता हैं|
शादी में बहुत सारे काम होते हैं लेकिन जो पहला काम होता हैं वो हैं शादी का कार्ड, शादी का कार्ड बेहद महत्व रखता हैं| आपके शादी के कार्ड से लोग अंदाजा लगा सकते हैं की आपकी शादी कितनी शानदार होगी| इसलिए लोग शादी के कार्ड को लेकर बहुत सजग रहते हैं| आजकल तो लोग एक से बढ़ कर एक शादी के कार्ड बनवा रहे हैं| लोग शादी का कार्ड इसलिए आकर्षक बनवाते हैं ताकि लोगों के ऊपर आपका इंप्रेशन बना रहे हैं और लोग आपकी तारीफ भी करे| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शादी के कार्ड के बारे में बताने रहे है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आपने एक से बढ़ कर एक शादी का कार्ड देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसा शादी का कार्ड देखा हैं| जिसपर ट्रैफिक नियम लिखे हो, शायद ही आपने ऐसा कार्ड देखा होगा| इस शादी के कार्ड की हर कोई तारीफ कर रहा है। हम आपको बता दें की ये शादी का कार्ड राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर ने छपवाया है जिनकी हाल ही में शादी होने वाली है।
सब इंस्पेक्टर ने अपनी शादी के तैयारी के समय ये सोचा की क्यों ना ऐसा कार्ड बनवाया जाये जिससे लोगों के लिए कुछ बेहतर सन्देश मिल सके और उन्हें जागरूक बनाया जा सके। इस सब इंस्पेक्टर ने अपने शादी के कार्ड पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कुछ ऐसी बातें छपवाई हैं जो वाकई तारीफ के काबिल है।
यदि भारत में सड़क हादसों के आंकड़े देखे तो बेहद ही भयावह स्थिति में है और ऐसा सिर्फ ट्रैफिक नियमों के पालन ना करने की वजह से होता है। सभी लोग इस सब इंस्पेक्टर के जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं।