Site icon NamanBharat

स्वर्ग से बन कर आती है ये दो नाम वाली जोड़ियां, कही आपकी जोड़ी तो नहीं इनमे से एक

आपने अक्सर सुना होगा कि जोड़ियां ऊपर से बन कर आती है. जी हां कुछ जोड़ियां ऐसी भी होती है, जिन्हे भगवान् खुद बना कर भेजते है. ऐसी जोड़ियां जिन्हे चाह कर भी कोई अलग नहीं कर सकता. अब यूँ तो इस दुनिया में ऐसी कई जोड़ियां बनती है, जो मिलने के बाद बिछड़ जाती है. मगर कुछ जोड़ियां ऐसी भी होती है, जो उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाती है. बरहलाल जोड़ियों का मिलना बिछड़ना तो इंसान के व्यव्हार पर निर्भर करता है. मगर जो जोड़ियां स्वर्ग से बन कर आती है, वो बिछड़ने के बाद फिर से मिलने का रास्ता ढूढ़ ही लेती है.

शायद ऐसी ही जोड़ियों के लिए ये कहा जाता है, कि जोड़ियां स्वर्ग से बन कर आती है. वैसे आज हम आपको ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे खुद भगवान् शिव जी ने स्वर्ग से बना कर भेजा है. इसलिए अगर आपको लगता है कि आपकी जोड़ी भी स्वर्ग से बन कर आई है, तो एक बार इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढियेगा. जी हां हो सकता है कि इनमे से वास्तव में एक नाम आपका हो. अब यूँ तो भगवान् जोड़ियां का नाम लिख कर पहले ही धरती पर भेज देते है. ऐसे में इन जोड़ियों का मिलना तो एक दूसरे पर ही निर्भर करता है. यक़ीनन आप भी जानना चाहते होंगे कि ऐसी कौन सी जोड़ियां है जो सीधा स्वर्ग से बन कर आती है. तो चलिए अब आपको इन जोड़ियों के बारे में विस्तार से बताते है.

अगले पेज पर पढ़े कौन सी है वो दो नाम वाली जोड़ियां..

१. P और S नाम वाली जोड़ी.. गौरतलब है कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस नाम वाले लोग अपने पार्टनर का बेहद ख्याल रखते है. जी हां इस नाम वाले लोग अपने पार्टनर को खुश रखने की पूरी कोशिश करते है. यहाँ तक कि ये लोग अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकते है. यही वजह है कि इन दो नाम वाले लोगो के बीच संबंध काफी अच्छे होते है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा ये लोग एक दूसरे पर बेहद यकीन भी करते है. जी हां ये लोग एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करते है. गौरतलब है कि ये लोग कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. यही वजह है कि इस जोड़ी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह जोड़ी स्वर्ग से बन कर आई है.

२. D और B नाम की जोड़ी.. गौरतलब है कि इन दो नाम वाले लोगो की जोड़ी बेहद अच्छी मानी जाती है. जी हां इन लोगो का प्यार काफी गहरा होता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो ये लोग अपने पार्टनर से बेपनाह प्यार करते है. यहाँ तक कि ये लोग बुरे समय में भी कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. बता दे कि इनकी इसी खासियत की वजह से यह कहा जाता है कि ये जोड़ी स्वर्ग से बन कर आती है. गौरतलब है कि ये लोग न केवल एक दूसरे का ध्यान रखते है, बल्कि एक दूसरे की जिम्मेदारी भी उठाते है.

बरहलाल अगर आपका और आपके पार्टनर का नाम भी इन अक्षरों से शुरू होता है, तो आप वास्तव में बेहद किस्मत वाले है.

Exit mobile version