इस गांव के हर मर्द को है 2 शादियां करने का अधिकार, यहां एक साथ रहती है सब सौतनें
हमारे देश भारत में एक ही शादी करने का रिवाज है अगर कोई पुरुष एक से ज्यादा शादी करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. क्योंकि एक से ज्यादा शादी करना भारत के कानून के अनुसार गैरकानूनी माना जाता है और ऐसे पुरुष के लिए सख्त से सख्त सजा के प्रावधान है. लेकिन आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रही है. जहां पर हर एक पुरुष एक से ज्यादा बार शादी रचा जाता है और उस पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती ना ही उसकी पहली पत्नी अपने हक के लिए कोई लड़ाई लड़ती है. बल्कि दोनों पत्नियां एक ही घर में बहनों की तरह अपना जीवन व्यतीत करती है.
जानकारी के लिए बता दे यह गांव राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है. इस गांव का नाम रामदेयो गांव हैं. दरअसल इस गांव में रहने वाला हर मर्द अपनी जिंदगी में दो बार विवाह रचा ता है.क्योंकि इस विवाह के पीछे इस गांव की काफी पुरानी परंपरा छिपी हुई है. दरअसल इस गांव में पहली बार शादी करने पर स्त्री गर्भधारण नहीं करती अगर वह स्त्री गर्भधारण कर भी ले तो उसकी कोख से केवल लड़कियां ही जन्म लेते हैं. यही कारण है कि इस गांव के मर्दों को दूसरा विवाह रचाना पड़ता है दूसरी पत्नी हमेशा बेटे को ही जन्म देती है. यही कारण है कि यहां के मर्दों को अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी शादी रचाने पड़ती है.
हालांकि यहां की इस परंपरा की जानकारी यहां की पुलिस को भी भली-भांति है और यही कारण है कि यहां की पुलिस मर्दों द्वारा दूसरी शादी करने पर कोई भी कार्यवाही नहीं करती और ना ही यहां की महिलाएं अपने पति पर कोई कार्यवाही करवाना चाहती है. क्योंकि यहां रहने वाली हर महिला ने इसको अपनी किस्मत मान लिया है और वह अपनी सौतन के साथ एक ही छत के तले सगी बहनों की तरह रहती है. हालांकि नई पीढ़ी ने इस बात से मुंह मोड़ लिया है नई पीढ़ी का कहना है कि यह यहां के मर्दों दोबारा दूसरी शादी करने के लिए बनाई गई एक परंपरा है ऐसा कुछ नहीं है.
जानकारी के लिए बता दे अपनी इस अजीब और गरीब परंपरा के चलते यह गांव दुनियाभर में काफी मशहूर है. और यहां दूसरी शादी करने पर किसी भी मर्द को अरेस्ट नहीं किया जाता और ना ही किसी मर्द के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाती है क्योंकि पुलिस भी इनके इस रिवाज से भलीभांति वाकिफ हो गई है. हालांकि नई जनरेशन ने इस परंपरा को अपनाने से मुंह मोड़ लिया है. ना सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि इस परंपरा को वहां के मर्दों द्वारा दूसरी शादी करने का एक बहाना भी बताया जा रहा है.