हिन्दी सिनेमा में कलाकारों की जोड़ी का एक विशेष महत्व रहता है, जब किसी कलाकार की जोड़ी परदे पर कमाल कर देती है तो लोग आगे भी उनको परदे पर एक साथ देखना पसंद करते हैं. अनिल कपूर और माधूरी दीक्षित की जोड़ी उन दिनों कुछ ऐसी ही थी. एक जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा की भी थी जिन्होंने परदे पर खूब कमाल मचाया था. रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्मी करियर में काफी मोड़ रहे जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं थी जो हिट फिल्म का फॉर्मूला मानी जाती थीं इन जोड़ियों को किसी भी फिल्म में कास्ट कर लेना फिल्म के सक्सेस होने की गारंटी के तौर पर देखा जाता था. ऐसी ही जोड़ी थी रेखा और अमिताभ बच्चन की.
हालाँकि रेखा के साथ कभी ना काम करने की कसम खाए अमिताभ को यश चोपड़ा ने मनाया तो दोनों की जोड़ी का फिल्मी सिलसिला में दोबारा शुरू हो गया. लेकिन अमिताभ ने यश चोपड़ा के सामने कई शर्ते रख दी थीं. बता दें रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में जो भी फिल्में की सभी हिट फिल्म साबित हुई. लेकिन एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम ना करने की कसम खा ली थी. यहीं से दोनों की जोड़ी टूट गई थी. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी…
दरअसल बात 70 के दशक की है जब रेखा और अमिताभ की जोड़ी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थी. सुहाग, गंगा की सौगंध, मिस्टर नटवरलाल, नमक हराम कुछ ऐसी ही फिल्में थीं. इसी दौर में अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म आई थी मुकद्दर का सिकंदर. ये फिल्म भी काफी हिट साबित हुई. लेकिन इसी फिल्म से जुड़ी एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद अमिताभ ने रेखा के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. बात दरअसल यूँ है कि’मुकद्दर का सिकंदर का प्रीमियर रखा गया था. फिल्म के प्रीमियर के दौरान अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे. रेखा भी प्रीव्यू रूम में बैठी थीं. रेखा यहां से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को साफ देख पा रही थीं. फिल्म जब चल रही थी उसी वक्त रेखा और अमिताभ का लव मेकिंग सीन आता है. रेखा देख रही थीं कि जब उनके और अमिताभ के बीच रोमांटिक सीन आता है, जया बच्चन की आंखों से आंसू बहने लगे थे और आंसू रुक ही नहीं पा रहे थे.
इसके बाद रेखा ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे किस तरह से प्रीव्यू रूम से जया बच्चन की आंखों से बहते हुए आंसू को साफ-साफ देख पा रही थीं. इसके बाद से ही जया बच्चन ने अमिताभ को रेखा के साथ काम करने से मना कर दिया था. हालांकि उस वक्त की हिट जोड़ी होने के चलते पहले से जो फिल्में साइन कर चुके थे उसे रेखा के साथ पूरा करना पड़ा था. लेकिन कोई भी नई फिल्म साइन करने से जया ने मना कर दिया था. कुछ दिनों बाद ये बात मीडिया में भी फैल गई थी कि अमिताभ ने अपने सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को रेखा के साथ कोई भी फिल्म साइन करने से मना कर दिया है. लेकिन अमिताभ ने रेखा के सामने कभी उनके साथ काम ना करने की बात नहीं बोली.
रेखा के साथ कभी ना काम करने की कसम खाए अमिताभ को यश चोपड़ा ने मनाया तो दोनों की जोड़ी फिल्म सिलसिला में दोबारा नजर आई. लेकिन अमिताभ ने यश चोपड़ा के सामने कई शर्ते रख दी थीं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान रेखा और जया बच्चन ने बात नहीं की. यह फिल्म भी रेखा-अमिताभ की यादगार फिल्म बनीं. तो बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ी कुछ इस तरह अलग हो गई थी. और परदे पर फिर साथ नजर नहीं आए.