बचपन से लेकर अब तक इस एक सपने के लिए रोहित सरदाना कर देते थे हर हद पार, जानिए क्या थी उनकी ख्वाहिश
जाने माने दिवंगत एंकर रोहित सरदाना किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनका हमेशा से ही मीडिया जगत में एक बहुत ही बड़ा नाम और काम रहा है. हालाँकि उन्होंने लाइफ में जो कुछ भी कमाया या प्राप्त किया है वो बड़ी आसानी से नजर भी आ जाता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि किस तरह से दिवंगत रोहित एक हरियाणा की छोटी सी जगह से बाहर आए और आगे बढ़ कर उन्होंने बहुत कुछ प्राप्त भी कर लिया था, यही कारण है कि लोग उनकी तारीफ़ करते हुए नही रुकते है क्योंकि एक समय तो ऐसा भी आया था जब वो देश के सबसे पाॅपुलर न्यूज़ तक बन चुके थे. मगर हाल ही में उनका देहांत हो गया और आज उनके बारे में कई बाते है जो सामने आ रही है.
ये था उनका सपना
दिवंगत टीवी एंकर रोहित सरदाना का हमेशा से ही कुछ बड़ा करने का सपना था. आपको बता दें कि जब वो बच्चे हुआ करते थे तब से ही उनका एक बार टीवी पर आने का सपना हुआ करता था. दरअसल इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश भी की थी और पढ़ाई लिखाई भी खूब की लेकिन क्योंकि उनका फिजिक उस समय एक्टर के हिसाब से नही हुआ करता था और बोली भी हरियाणवी हुआ करती थी तो फिल्म या टीवी आदि में उनका आना मुश्किल थी? फिर वो मीडिया के क्षेत्र में जाने के लिए लग गए.
किस्मत को था कुछ और मंजूर
आपको बता दें कि यहाँ पर रोहित ने कई सारे मीडिया के काम किए जिसमे टेलीप्रोपटर चलाने जैसे काम वो किया करते थे, लेकिन उनकी टीवी पर आने की इच्छा खत्म नही हो रही थी और एक दिन उनको एडिटर ने बुलेटिन करने का मौका दे ही दिया था. रोहित ने बहुत ही अच्छे से खबरे पढ़ दी और उनको यही काम आगे के लिए स्थाई रूप से मिलने लग गया. इसके बाद में तो रोहित ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी और हमेशा आगे बढ़ते रहे.
गौरतलब है कि जी न्यूज़ के साथ में रोहित कई सालो तक जुड़ कर रहे थे और ताल ठोक के डिबेट शो से अपनी ख़ास जगह बना ली थी, फिर वो आज तक से जुड़ गए और उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा अच्छा शो दंगल भी कर लिया था और आज भी उन्हें अपने इन शोज के लिए लोग उन्हें बहुत ही अधिक याद भी करते है. भले ही रोहित हमारे बीच नहीं लेकिन उनके काम को आज भी लोग याद करते है.