कुदरत का अजीब कहर: एक ही घर से उठी एकसाथ तीन अर्थियां, नवजात पोती का चेहरा भी नहीं देख पाए दादा-दादी
बेटियों का जन्म किसी खुशनसीब के घर में होता है बेटियां सभी को प्यारी होती हैं. कई लोग घर में बेटियों के पैदा होने को लक्ष्मी का रूप मानते हैं. कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि घर में बेटी के पैदा होने से घर में खुशियों की बौछार हो जाती है घर की हालत सुधारने लगते हैं घर में लक्ष्मी आ जाती है लेकिन वहीं कई बार घर में किसी बच्ची का जन्म होना बैड लक भी साबित हो सकता है. अब इसमें उस बच्ची को तो दोष नहीं दे सकते यह दोष उसकी किस्मत का है जो वह भगवान से लिखवा कर ले कर आई है. एक ऐसा ही मामला राजस्थान के सामने आ रहा है. जहां एक परिवार से एक साथ तीन लोगों की अर्थी उठी है. वही इस घर में थोड़े समय पहले एक प्यारी सी बच्ची ने जन्म लिया था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरी कहानी क्या है.
अब इस मामले में उस 9 दिन की नवजात बच्ची को तो दोस्त नहीं दिया जा सकता यह दोष उस बेचारी की किस्मत का है कि उसके पिता और उसके दादा-दादी उसे पहली बार देख तक नहीं पाए. उस बच्ची को तो अभी पिता के बारे में पूरी तरह से जानकारी भी नहीं थी कि उसने अपने पिता को खो दिया. दरअसल यह पूरा किस्सा राजस्थान के राजसमंद जिले फिर सामने आ रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि एक युवक अजमेर के भीलवाड़ा से अपने पिता का इलाज करवा अपने माता पिता के साथ वापिस अपने घर लौट रहा था. रास्ते में ही इन तीनों की गाड़ी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और घर के तीनों ही सदस्यों की इस भीड़ में दर्दनाक तरीके से मृत्यु हो गई. अभी 9 दिन पहले ही दादा-दादी बने वह बुजुर्ग लोग अपनी 9 दिन की पोती का मुंह भी नहीं देख पाए और पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए वहीं एक पिता ने पहली बार अपनी बेटी को गोद में भी नहीं उठा कर देखा और हमेशा के लिए उससे अलग हो गया.
जहां घर में बेटी पैदा होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल था वहीं अब यह खुशी का माहौल मातम में बदल गया. एक ही दिन में एक घर से 3 लोगों की अर्थिया उठने के बाद गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला. इस हादसे से पूरा गांव काफी ज्यादा सदमे में है. इस गांव के किसी भी दुकानदार ने दुकान नहीं खोली है. वही इस सदमे से युवक की पत्नी पूरी तरह से टूट चुकी है. मैं हाल ही में मां बनी थी और अब उसको अचानक से इतना बड़ा सदमा लगा है वही बच्ची पहली बार अपने पिता को गले तक नहीं लगा पाई और उसके पिता इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चले गए इस हादसे से पूरा गांव और युवक की पत्नी बुरी तरह से सदमे में है.