जब ‘पुकार’ के सेट पर अमिताभ के पैर पकड़ कर रो दी थी करीना कपूर, अभिषेक को भी सेट से कर दिया गया था बाहर
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म रह चुकी ‘पुकार’ को आज तक दर्शक भुला नहीं पाए हैं यह फिल्म 18 नवंबर 1983 में रिलीज हुई थी जिसको आज पूरे 38 वर्ष हो गए हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रणधीर कपूर, जीनत अमान और टीना मुनीम जैसे बड़े सितारे नजर आए थे वह इस फिल्म का निर्देशन रमेश बहल ने किया था जो कि उस समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी. अकसर फिल्मों के शूट के दौरान सितारों की निजी लाइफ में कोई न कोई घटना होती ही रहती है जिससे जुड़े अनसुने किस्से हमे थ्रो बैक कहानियां बन कर सुनाए जाते है. वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसे दिलचस्प वाक्या हो चुके हैं जो ना चाहते हुए भी हमें मुस्कुराने को मजबूर कर देते हैं. आइए हम आपको बताते हैं ‘पुकार’ फिल्म का एक मजेदार किस्सा.
अकसर ऐसा देखने को मिलता है कि फ़िल्मी सितारे शूटिंग के दौरान अपने बच्चों को साथ ही सेट पर ले जाते हैं. कुछ ऐसा ही ‘पुकार’ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ जब रणधीर कपूर अपने बेटी करीना कपूर को अपने साथ फिल्म की शूटिंग पर ले गए थे. उन दिनों करीना कपोर महज 3 से 4 साल की रही थी जिन्हें पापा रणधीर सेट पर लेकर पहुंच गए थे. इत्तेफाक यह भी था कि उस दिन अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर की लड़ाई का एक सीन फिल्माया जाना था. ऐसे में जैसे ही डायरेक्टर ने इशारा किया तो अमिताभ ने रणधीर पर हल्ला बोल दिया था. लेकिन मासूम करीना को यह बात सच्ची लगी और उन्होंने जोर जोर से रोना शुरू कर दिया और पापा को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन के पास दौड़ती हुई चली गईं.
रोती हुई छोटी करीना कपूर ने उस समय अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ लिए और वह केवल एक ही बात बोल रही थी कि, ‘ प्लीज आप मेरे पापा को मत मारिए.’ वही मासूम करीना की हरकत को देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस दिए. इतना ही नहीं बल्कि इस जद्दो- जहद में पापा को बचाने के लिए पहुंची करीना कपूर के पैर में चोट भी लग गई थी इसके बाद अमिताभ ने उन्हें पुचकारते हुए उनकी चोट पर मरहम लगाई थी. इस दिलचस्प किस्से को हाल ही में अमिताभ बच्चन ने खुद शेयर किया था और बताया था कि कैसे उन्होंने नन्ही करीना कपूर को उस समय प्यार से संभाला था.
वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक और घटना काफी प्रचलित है. दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के समय अभिषेक की उम्र 5 से 6 साल की थी इस बीच वह भी शूटिंग देखने के लिए सेट पर पहुंचे हुए थे. सीन के लिए वहां पर नकली तलवार रखी हुई थी जिसे देखकर बाल अभिषेक बच्चन काफी खुश हो गए थे और वह उस तलवार के साथ खेलने लगे. लेकिन इनकी मासूमियत में तलवार टूट गई. जब इस बात की भनक क्रूज़ को लगी तो उन्होंने तुरंत अभिषेक बच्चन को सेट से बाहर वापस होटल भेज दिया. अभिषेक बच्चन इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.