राहगीरों को बाघ की फोटो खींचना पड़ गया महंगा, कुछ ऐसे झपट पड़ा, देखें Viral विडियो
आज की मॉडर्न पीढ़ी को घूमना-फिरना बेहद पसंद है. ख़ास तौर बच्चे अक्सर बाहर जाने के लिए उत्सुक रहते हैं. मनोरंजन के लिए कईं दिलचस्प जगहें मौजूद हैं लेकिन जंगल भी अपने आप में एक खासियत रखते हैं. जंगलों में तरह तरह के पशु व् पक्षी पाए जाते हैं जिन्हें देख कर बच्चें काफी खुश हो जाते हैं. छुट्टी के दिनों में जंगल में घूमना कईं लोगों की मानो एक हॉबी बन चुका है. लेकिन आपको बता दें कि इन हरियाले भरे जंगलों में घूमना जितना मन की शांति देता है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है. इस उदहारण हाल ही में हमें देखने को मिला है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल होता देखने को मिल रहा है. इस विडियो में जंगल में घूमने आए कुछ लोग देखे जा सकते हैं जिन्हें वहा घूमना भारी पड़ गया. बता दें कि इन लोगों ने जब एक बाघ की फोटो खींचने का प्रयास किया तो वह बाघ उन पर ही झपट पड़ा. 15 सेकंड का यह विडियो सोशल मीडिया पर रातोंरात आग की तरह फ़ैल रहा है. इसे देख कर शायद आपकी सांसें भी अटक सी जाएँगी.
विडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग जंगल में बाघ को देखने के लिए एक तरफ खड़े हैं. वहीँ कुछ अन्य लोग पास खड़ी एक गाड़ी में हैं. जबकि दूसरी ओर दीवार के पास बाघ मौजूद हैं. बाघ को सामने देख कर वह लोग काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और कैमरा उठा कर उसकी फ़ोटोज़ लेने का प्रयास करते हैं. परन्तु जैसे ही बाघ की नज़रें उन पर पड़ती हैं तो वह दीवार पर से छलांग लगा कर उनकी तरफ आने लगता है. ऐसा नजारा देख कर वहां खड़ा हर व्यक्ति डर जाता है और पल भर में वहां अफरा-तफरी मच जाती है.
Idiotitis…
When human brain shuts down & mouth keeps talking.Appreciate the anger management of the tiger. But that can’t be guaranteed in future. pic.twitter.com/dSG3z37fa8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 21, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि इस बाघ ने बेशक किसी व्यक्ति को जानी तौर पर कोई नुक्सान नहीं पहुँचाया है लेकिन यह विडियो कईं लोगों के लिए एक तरह से सीख बन कर सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह विडियो 21 जनवरी का ही है. इस विडियो को कैमरा में कैद करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि फारेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांता नंदा हैं. उन्होंने विडियो को हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लोग इस विडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. अब तक लाखों लोग विडियो को देख चुके हैं. हालाँकि ऑफिसर ने विडियो में दिखने वाले लोगों की सख्त आलोचना की है और उन्हें ‘बेवकूफ’ का टैग दिया है.
नंदा का कहना है कि, “जब लोगों का दिमाग काम करना बंद कर देता है तो वह ऐसी हरकतें करना शुरू कर देते हैं.” वहीँ सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस विडियो को देख कर अधिकारीयों को भी दोषी मान रहे हैं जो इन्हें ऐसे जंगलों में जाने की इजाजत दे देते हैं.