शादी इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत और महत्वपूर्ण लम्हा होता है। शादी के बाद इंसान अपने नए जीवन के सफर की शुरुआत करता है। शादी के बाद नए परिवार और नया माहौल होता है। अगर रिश्ते की समझ और प्यार है तो इससे माहौल को और खूबसूरत बनाया जा सकता है। शादी के बाद खुद में भी बदलाव लाना बहुत ही जरूरी है और पार्टनर को भी बदलना पड़ता है। इससे शादीशुदा जिंदगी में प्यार और मजबूती बनी रहेगी। आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण काम की बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनपर ध्यान दिया जाए तो इससे शादी के सालों बाद भी रिश्ते में प्यार हो और भरोसा बना रहेगा। तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में-
1. अगर नई-नई शादी होती है तो पार्टनर एक दूसरे की केयर करते हैं और साथ में ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नई-नई शादी में पार्टनर साथ में घूमना-फिरना अधिक पसंद करते हैं लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है वैसे-वैसे जिम्मेदारियां और काम का प्रेशर बढ़ता रहता है, जिसके कारण यह सभी चीजें धीरे-धीरे कम होती जाती हैं और रिश्तो में दूरियां आने लगती हैं। आपको अपनी शादी के शुरुआत से ही यह ध्यान रखना होगा कि चाहे शादी के कितने साल क्यों ना गुजर जाएँ। आप एक-दूसरे के साथ टाइम व्यतीत जरूर करें। अपनी बिजी लाइफ में से अपने पार्टनर के लिए समय निकालकर उनके साथ व्यतीत करें। अगर घर में किसी मुद्दे पर बात हो रही है तो आप पार्टनर से सलाह जरूर लीजिए। एक-दूसरे की बातों को शेयर कीजिए। इससे रिश्ते में प्यार और भरोसा बनता है।
2. शादी के बाद दो परिवार एक हो जाते हैं इसलिए शादी के बाद एक दूसरे के परिवार वालों को सम्मान देना बहुत ही जरूरी है और उनकी परंपराओं को समझना भी आवश्यक है। आप एक-दूसरे के दोस्तों को जानें। अपने पार्टनर को उसके रिचुअल्स और मान्यताओं को निभाने दीजिए और आप भी उसमें हिस्सा लीजिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा। आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।
3. रिश्ते में प्यार जताना भी बहुत ही आवश्यक है। बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह अपने पार्टनर का ध्यान नहीं रखते हैं लेकिन प्यार और केयर को भी नहीं दिखाते हैं। लेकिन यह सही नहीं है, प्यार जताना जरूरी है। इससे आपके पार्टनर को स्पेशल महसूस होगा। कुछ देर बैठकर आप हंसी मजाक करें, प्यार से गले मिलें, कोई खास मौका ना हो फिर भी आप अपने पार्टनर को गिफ्ट ला कर दीजिए, आप अपने पार्टनर की तारीफ करें, इस तरह की छोटी छोटी खुशियां ही रिश्ते को नया बनाती हैं और रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत रहता है।
4. शादीशुदा जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि किसी बात को लेकर पार्टनर एक-दूसरे को बुरा भला कह देते हैं। गुस्से में एक-दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। अगर कभी ऐसा समय आता है तो ऐसे समय में अपने पार्टनर से गुस्से में बात ना करें। अगर गुस्से में आप कुछ गलत बोल देते हैं तो आप अपनी गलती मानते हुए एक-दूसरे को सॉरी कहिए और शांति पूर्वक बैठकर बातचीत से मामले का हल निकालने की कोशिश करें।
5. रिश्ते में एक-दूसरे की केयर करना, प्यार जताना अच्छा होता है लेकिन कोई भी रिश्ता हो उसमें पर्सनल स्पेस का होना बहुत ही जरूरी है। कभी-कभी जरूरत से ज्यादा केयर करना भी ठीक नहीं होता है, इससे पार्टनर अपने दोस्तों के सामने असहज महसूस करने लगता है। इसी वजह से एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए।