घर में ज्यादा चूहों की वजह से होती है धन की हानि ,ये छोटा सा काम दिला सकता है आपको चूहों से छुटकारा
हमारे आस पास या हमारे घर में अनेकों प्रकार के छोटे मोटे जिव दिखाई पड़ते हैं और इन सबके साथ रहना जैसे हमारी फितरत हो गयी है और जो हमारे घरों में सबसे ज्यादा शरारती जानवर दिखाई देता है वो है चूहा जी हाँ ये देखने में तो बहुत छोटा सा होता है लेकिन जब ये अपनी करतूत दिखता है तब फिर उससे खराब भी कोई नहीं होता| क्योंकि ये चूहे होते ही इतने शैतान है और जिस घर में ये रहते हैं वहां ये गन्दगी भी बहुत फैलाते हैं और जिसकी वजह से हमारे घरों में कीटाणुओं का भण्डार हो जाता है और हम चाहकर भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते|
और ये चूहे हमेशा अपनी ही फितरत में रहते हैं की ये क्या पाए और क्या खराब कर दे और ये हमारे रसोई में ज्यादा रहते हैं क्योंकि यहाँ इनकी खाने पीने की चीजें ज्यादा मिलती हैं और यहाँ ये सारा दिन उबड़-खाबड़ करते रहते हैं जिस वजह से कई तरह के बक्टेरिया और कीटाणु जन्म लेते है जो की हमारे सेहत पर काफी बुरा प्रभाव डालते है और इस वजह से हमे अपने रसोई घर में चूहों को बिल्कुल भी रहने नहीं देना चाहिए और इन्हें जितना जल्दी हो सके घर से भगा देना चाहिए |
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस धरती पर चूहा ही एक ऐसा प्राणी है जो हमें हर घर में देखने को मिलता है और इसकी कई सारी प्रजाति भी होती है| ये जानकर शायद आपको यकींन नहीं होगा की ये हमारे घर में नाकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं और कभी कभी तो हमारे कीमती कपड़ों पर भी अपनी कलाकारी दिखा देते हैं| और यदि आप भी चूहों से परेशांन हैं तो आज की ये हामरी पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आये हैं जो की आपके बहुत काम आ सकते हैं| और इस उपाय को अपनाने से आप अपने घरों से चूहों को बिना मारे ही अपने घर से दूर भगा सकते हैं|
पिपरमिंट का इस्तेमाल
सबसे पहले हम बात करेंगे पिपरमिंट की जो की हमारे घरों में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है और इसकी महक हमारे लिए तो काफी अच्छी होती है लेकिन ये चूहों के लिए हानिकारक साबित हो जाती है और चूहे इसकी महक से नफरत करते हैं और यदि आप भी अपने घर से चोहों को बहार करना चाहते हैं तो आप अपने घर के सभी कोनों में पिपरमिंट जरूर रख दें|
लाल मिर्च है उपयोगी
लाल मिर्च का नाम तो आपने सुना ही होगा और ये एक भारतीय मसाला भी माना जाता है और हम इसका इस्तेमाल खाना को स्वादिष्ट बनाने के लिए करते है| लेकिन ये चूहों के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता और इनको इससे नफरत होती है और ऐसे में अगर आप भी अपने घर के कोनों अगर इसको रख देते हैं तो आपके घर में चूहे कभी नहीं आते|
पुदीने की पत्तियां
पुदीना हमेशा से ही हमारे पेट के लिए अच्छा माना गया है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल चटनी में भी करते हैं| लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की अगर आप इसका इस्तेमाल चूहों के लिए करते हैं तो ये आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है|