तारक मेहता शो के अब्दुल मिले कोरोना पॉजिटिव, गोकुलधाम सोसाइटी में मची इस तरह की हलचल
बीते तकरीबन 12 सालों से मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के दिलों पर राज़ कर रहा है| घर के बच्चों, बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों में इस शो का ख़ासा क्रेज़ देखने को मिलता है| लम्बे वक्त से यह फेमस शो लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है| ऐसे में आज न सिर्फ लाखों लोफ इस शो के दीवाने हैं बल्कि इस शो के सितारों को भी ख़ासा पसंद करते हैं| बता दें के इस शो के सभी कास्ट में जबरदस्त टाइमिंग देखने को मिलती है जो इस शो को और अधिक रीयलिस्टिक और मजेदार बना देता है|
ऐसे में जब शो इतना मजेदार हो तो लोगों के अंदर आने वाले एपिसोड्स की बेसब्री होना लाज़मी है| ऐसे में बता दें के इस शो के आने वाले एपिसोड से जुडी एक खबर सामने आ रही है जिसके बाद अगले एपिसोड को लेकर सभी के अंदर उत्सुकता और अधिक बढ़ गयी है| दरअसल इस आने वाले एपिसोड को लेकर ऐसा कहा जा रहा है के आने वाले एपिसोड में किसी इंसान की नही बल्कि एक नये तत्व की एंट्री होने वाली है| और यह कोई और नही बल्कि साल 2020 का सबसे अधिक चर्चित शब्द कोरोना है|
इन नये आने वाले एपिसोड्स में गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों की नींदें उड़ने वाली है क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं के आने वाले एपिसोड्स में अब्दुल भाई को कोरोना (कोविड 19) पॉजिटिव को शो की स्टोरीलाइन कोरोना पॉजिटिव दिखाने वाली है| आने वाले इन एपिसोड्स में आप देखंगे के टप्पू सेना अब्दुल की दूकान पर कुछ सामान लेने जाती है जहाँ पर अब्दुल की हालत उन्हें कुछ सही नही लगती| जिसके बाद सोनू नें अब्दुल से उसकी तबियत के बारे में पूछने की कोशिश करती है|
लेकिन अब्दुल इसपर बच्चों के सामने कहता है के दूकान में धुल जम गयी थी और वो सफाई कर रहा था जिसकी वजह से उसे खांसी आ रही है| ऐसा कहने का कारन के बच्चे अधिक परेशान न हों| लेकिन टप्पू सेना को इस सब में कुछ गडबड लगती है जिसके चलते वह अपने साथी गोली के साथ डॉक्टर हाथी के घर चला जाता है| जहाँ पर वह डॉक्टर हाथी से अब्दुल को देखने की बात करता है| उसे शक होता है के आखिर अचानक से अब्दुल को इतनी खांसी कैसे आ रही थी|
जिसके बाद डॉ. हाथी अब्दुल को देखने के लिए निकल जाते हैं| पीपीई किट पहनकर डॉ हाथी तैयार होते हैं और जांच करने पहुंचते है| सोसाइटी में पहुंचकर सबसे पहले वो अब्दुल की दूकान बंद करवाने के लिए टप्पू को भेजते हैं और इसके साथ ही भिड़े को कहते हैं के सोसाइटी के गेट पर वो ताला लगा दें| इसके बाद सभी के अंदर अब्दुल की सेहत को लेकर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं| इसके बाद सोसाइटी के भिड़े एक आपातकालीन बैठक बुलाते हैं| ऐसा करने का मकसद इन हालातों पर काबू पाने का होता है|