तारक मेहता शो में बबीता जी से लेकर जेठालाल तक इन 9 सितारों को, एक एपिसोड के लिए दी जाती है इतनी तगड़ी फीस
टीवी के कुछ सबसे मशहूर और चर्चित शोज़ की बात करें तो इस लिस्ट में शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी ऊपर नजर आता है| इस शो की बात करें तो ये एफ फॅमिली कॉमेडी शो है जिसे घर के सभी सदस्य एक साथ देख सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं| और यही कारण है के कई कॉमेडी शोज़ आने के बाद भी यह शो अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है और आज भी दर्शक इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं|
वहीँ शो के साथ साथ इस शो के किरदारों को भी दर्शकों का काफी प्यार मिलता है और दर्शक उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जाने के लिए काफी उत्सुक रहते है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको तारक मेहता शो के कुछ सबसे अहम किरदार की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं …
मुनमुन दत्ता
शो के सबसे पॉपुलर किरदारों की गिनती में काफी उपर नजर आने वाले बबिता जी के किरदार को एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभाती है| हम आपको बता दें के एक्ट्रेस मुनमुन इस किरदार को निभाने के लिए 50 हजार पर एपिसोड तक चार्ज करती हैं|
दिलीप जोशी
शो का एक सबसे अहम और मुख्य किरदार है जेठालाल जिसे अभिनेता दिलीप जोशी निभाते हैं| और दिलीप जोशी को खासतौर पर इनकी दमदार एक्टिंग और जबर्दस्त टाइमिंग और डायलाग डिलीवरी के लिए जाना जाता है| दिलीप की पर एपिसोड एर्निंग की बात करें तो यह तकरीबन 1.2 लाख पर एपिसोड है|
सुनैना फौजदार
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार इस शो में अंजलि भाभी के किरदार को निभाते नजर आती है| सुनैना इस पॉपुलर रोल को प्ले करने के लिए प्रत्येक एपिसोड के तकरीबन 25 हजार रुपए लेती हैं|
शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता शो में एक्टर शैलेश लोधा बेहद अहम किरदार में नज़र आते हैं| और अपने इस रोल के लिए अभिनेता हर एपिसोड के 1 लाख रुपये लेते हैं|
मंदार चंदावरकर
तारक मेहता शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार भी काफी अहम है| भिड़े शो में गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी बने नजर आते हैं| इस किरदार की बात करें तो इसे निभाने वाले अभिनेता का नाम मंदार चंदावरकर है जो इस किरदार के लिए 80 हजार रुपए पर एपिसोड चार्ज करते हैं|
अमित भट्ट
शो के अहम किरदार में शुमार एक और बड़ा नाम है अमित भट्ट जो शो में जेठालाल के बाबूजी के किरदार में नजर आते हैं| हम आपको बता दें के अमित भट्ट प्रत्येक एपिसोड के लिए तकरीबन 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं|
तनुज महाशब्दे
शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले अभिनेता तनुज महाशब्दे भी अपने इस किरदार के चलते आज काफी नाम कम चुके हैं| वहीँ अगर बात करें पर एपिसोड की इनकी फीस की तो ये हर एपिसोड के तकरीबन 80 हजार रुपए लेते हैं|
शरद
अब्दुल के रोल को शो में प्ले करने वाले एक्टर हैं शरद जो के हर एपिसोड के 35 हजार रुपए चार्ज करते हैं|
राज अनादकट
इसके बाद नाम आता है शो में टप्पू के किरदार को निभाने वाले अभिनेता राज अनादकट का जिन्हें उपर दिए गये कलाकारों के बराबरी में प्रत्येक एपिसोड के काफी कम पैसे मिलते हैं| इन्हें लगभग 15 हजार रुपए पर एपिसोड दिए जाते हैं|