Site icon NamanBharat

ये है भारत के 5 अरबपतियों की बोल्ड व खूबसूरत बेटियां, पिता से भी हैं दो कदम आगे, देखें तस्वीरें

भारत देश में अमीरों और पैसे वालों की कोई कमी नहीं है. वर्तमान के समय में यहाँ लगभग 180 से भी अधिक अरबपति हैं जोकि दुनियाभर में मशहूर हैं. अरबपति व्यक्ति का नाम दिमाग में आते ही हमे उनका लग्जरी लाइफस्टाइल आकर्षित कर लेता है. हालाँकि देखा जाए तो सही में इनका लाइफस्टाइल काफी बेहतरीन है. दुनिया के बहुत से अमीर लोग अपनी निजी जिंदगी में बोलने से परहेज़ करते हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के टॉप 5 अरबपतियों की खूबसूरत और गुणवान बेटियों के बारे में बता रहे हैं जोकि अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए खूब उन्नति कर रही हैं और वाहो-वाही बटोर रही हैं.जानते हैं इस लिस्ट में सबसे पहले कौन शामिल है.

ईशा अंबानी

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को भला कौन नहीं जानता. उनकी बेटी ईशा भी उनकी तरह ही गुणवान हैं और पिता के नक़्शे कदम पर चल रही हैं. ईशा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती. वहीँ इतनी कम उम्र में वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना आज भी कईं लड़कियों का सपना है. जब ईशा महज़ 16 साल की थी तो उनका नाम फ़ोर्ब्स में सबसे कम उम्र की अरबपति बिजनेस वुमन की सूची में दूसरे नंबर पर आया था. ईशा की रिलायंस इंडस्ट्री में लगभग 800 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी है.

मानसी किर्लोस्कर

विक्रम और गीतांजली की बेटी मानसी किर्लोस्कर सिस्टम की ईडी और सीईओ हैं. मानसी घूमने फिरने की काफी शौक़ीन हैं. अपनी ट्रिप्स के चलते वह आए दिन सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. बता दें कि मानसी टोयोटा किर्लोस्कर एम्पायर की इकलौती मालकिन है. उन्हें साल 2018 में टिकाऊ विकास लक्ष्यों के लिए भारत में यूएन की पहली यंग बिजनेस चैंपियन का खिताब दिया गया था. हाल ही में उनकी सगाई रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल से हुई है.

वनिशा मित्तल

वनिता बेशक अब 38 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनकी ख़ूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. उनकी गिनती दुनिया की सक्सेसफुल बिजनेस वुमन में होती आई है. वह स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी हैं. इनकी पढ़ाई लंदन के बिजनेस स्कूल से हुई है. इसके बाद से वह फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं. साल 2004 में वनिशा की शादी पेरिस में अमित भाटिया से हुई थी इस शादी में 514 करोड़ रूपये का खर्चा किया गया था जोकि दुनिया की महंगी शादियों की लिस्ट में शुमार है. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया था.

राधा कपूर

यस बैंक के सीईओ राना कपूर की बेटी राधा कपूर का खुद का करोड़ों रूपये का बिजनेस एम्पायर है. बता दें कि यस बैन एक समय नमे भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक रहा है. प्रो कबड्डी में उनकी दिल्ली की दबंग टीम है. राधा की शादी आदित्य खन्ना से हुई थी जोकि बिजनेसमैन रवि खन्ना के लाडले बेटे हैं.

अनन्या बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिजनेस वुमन होने के साथ साथ सिंगिंग और फैशन इंडस्ट्री में भी अच्छा-ख़ासा नाम कमा रही हैं. एक बार उन्हें करोडपति की बेटी कह कर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया था कि, “मैं इन्सान हूँ और जब हम कुछ हासिल करते हैं तो अपनी मेहनत से हासिल करते हैं… वैसे बता दूँ कि मेरे पिता करोडपति नहीं बल्कि अरबपति हैं.”

Exit mobile version