Site icon NamanBharat

हुस्न के साथ-साथ टेलेंट की भी रानी है पंजाब की ये खूबूसरत अभिनेत्रियां, जानें इनकी नेट वर्थ

बॉलीवुड के अलावा भारत में कई ऐसे रीजनल सिनेमा है जहां की फिल्में और गाने देशभर में खूब मशहूर रहते हैं। इन इंडस्ट्री में से एक इंडस्ट्री है पंजाब की इंडस्ट्री। पंजाबी फिल्में और गाने लोगों के दिलों दिमाग पर सर चढ़कर बोलते हैं। जिस तरह से बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण , आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का नाम चलता है। उसी तरह पंजाबी सिनेमा में सोनम बाजवा, सुरवीन चावला जैसी हसीनाओं का दबदबा है। यह न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि जानती है कि दर्शकों के दिलों को कैसे जीता जाता है। इसीलिए दर्शक उन्हें सिर आंखों पर बिठाते हैं। पंजाबी सिनेमा में उन पांच एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जो हर एक फिल्म से मोटी कमाई करती है और जिनके पास भारत के साथ-साथ खूब सारे दौलत भी है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो जब भी आप कोई सी भी पंजाबी फिल्में देखेंगे तो वह आपको जरा भी निराश नहीं करेगी। आपको फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां खूबसूरत होती है फिल्मों से मोटी कमाई करती है। आज हम आपको पंजाबी की टॉप अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं।

सोनम बाजवा ने वर्ष 2013 में फिल्म बेस्ट ऑफ लक से अपना डेब्यू किया था। वह अपने बेबाक अंदाज शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहां एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड रुपए चार्ज करती है। और 5 मिलियन डॉलर की मालकिन है जो 41 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने पंजाब 1984 , सरदार जी 2 जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।

नीरू बाजवा देश भर में मशहूर है। अभिनेत्री ने ‘जिन्हें मेरा दिल लुटिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह अब तक 33 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड रुपए चार्ज करती हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर वह फिल्म के मुनाफे में बड़े की मांग भी करती हैं।

सुरवीन चावला की बात करें तो उन्होंने पंजाबी फिल्मों के अलावा रीजनल सिनेमा में भी काफी काम किया है। सुरवीन चावला हिंदी और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। पिछले समय से उनकी फिल्मों में सक्रियता कम हुई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और उनकी नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है जोकि 24 करोड़ रूपये होती है।

मेडी टक्कर को पंजाबी फिल्म मिर्जा में गिप्पी ग्रेवाल के सामने देखा गया था। खबरों की मानें तो वहां एक फिल्म के तकरीबन 70 लाख चार्ज करती है। उनकी भी नेटवर्थ 12 करोड़ रूपये बताई जाती है।

सिमरन कौर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। सिमरन कौर का करियर काफी लंबा दिखाई देता है। उन्हें किस किसको प्यार करूं सहित कई हिंदी फिल्म और पंजाबी फिल्मों में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए लेती है।

 

Exit mobile version